Siddharthanagar News: तहसील दिवस पर 52 मामले, 2 का मौके पर निस्तारण

Siddharthanagar News: तहसील दिवस पर 52 मामले, 2 का मौके पर निस्तारण
tahseel divas siddharthnagar

सिद्धार्थनगर. (Siddharthnagar News). शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है. तहसील डुमरियागंज में विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. 

तहसील डुमरियागंज में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के षिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभवन द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा किया गया.  

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस डुमरियागंज में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें. किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है. किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के  अवसर पर कुल 52 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-22, पुलिस विभाग से सम्बन्धित- 7, विकास- 3, स्वास्थ्य- 1 तथा अन्य-19 मामले प्रस्तुत हुए. जिसमें राजस्व- 2 प्रार्थना-पत्रों को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया. तहसील दिवस में अवषेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया.   

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, तहसीलदार डुमरियागंज, तहसील डुमरियागंज क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.                 

On