Siddharth Nagar News: BRC नौगढ़ में प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों में बांटनें के लिए आये स्कूल बैग की मची लूट

Siddharth Nagar News: BRC नौगढ़ में प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों में बांटनें के लिए आये स्कूल बैग की मची लूट
Siddharth nagar news education SCHOOL BAG

संवाददाता सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर के बीआरसी नौगढ़ में प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों में बांटनें के लिए आये सरकारी स्कूल बैग की जमकर लूट मची. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.

वीडियो में लोग बोरे में भरे स्कूल बैग को ,सर पर लादकर भागते दिख रहे हैं. ब्लाक संसाधन केंद्र नौगढ़ में अध्यापकों व कर्मचारियों की मौजूदगी में तकरीबन हजारों सरकारी स्कूली बैगों बच्चों में  वितरित करने के बजाय स्टाक कर जिम्मेंदारों ने केवल कागजों में बांटा दिया लेकिन धरातल पर हकीकत सामने हैं.

वायरल वीडियो सदर तहसील क्षेत्र के पुरानी नौगढ़ स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र का बताया जा रहा है.

On