प्रधानमंत्री मोदी के सिद्धार्थनगर दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने जाना जिले का हाल, बोले- हर जिले में होगा एक मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी के सिद्धार्थनगर दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने जाना जिले का हाल, बोले- हर जिले में होगा एक मेडिकल कॉलेज
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 25 अक्टूबर को नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सिद्धार्थनगर सहित 07 मेडिकल कॉलेजों के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में आए. प्रधानमंत्री द्वारा जिन 06 अन्य नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, देवरिया तथा प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज सम्मिलित हैं.

मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम बी0एस0ए0 मैदान में बन रहे जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर निर्माणाधीन पंडाल का अवलोकन किया और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने मैदान के बीच व आस-पास से गुजरने वाले बिजली के तारों को समय से हटवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए नए अवसर, 6000 नई फैक्ट्रियों की योजना

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में बने लैब, कक्ष, मीटिंग हॉल के साथ-साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने वहां आहूत एक बैठक में लोकार्पण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्हांेने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम की तैयारियों के विषय में मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इससे सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बरतते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उचित पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने जनपद सिद्धार्थनगर भ्रमण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की श्रंृखला स्थापित की जा रही है. इसी श्रृंखला के तहत जनपद सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में एक मात्र बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज था. आज जनपद गोरखपुर में एम्स बनकर लगभग तैयार है. इसका लोकार्पण शीघ्र ही प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में एम0बी0बी0एस0 के 100 छात्रों का प्रतिवर्ष प्रवेश होगा, जो नीट से चयनित होकर आएंगे. जनपद सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज अपने पहले सत्र की कक्षाएं प्रारम्भ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मेडिकल कॉलेज का नामकरण माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर होगा. भगवान बुद्ध की धरती पर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करने के उद्देश्य से आज उन्होंने जनपद सिद्धार्थनगर का भ्रमण किया है. जनपद सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज के क्रियाशील होने के उपरान्त आस-पास ही नहीं, मित्र देश नेपाल के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बस्ती में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया गया था. इस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है. इसी प्रकार जनपद बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भी 02 वर्ष पूर्व प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी थी. यह श्रृंखला आगे भी इसी प्रकार चलती रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने प्रदेश में 07 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान की है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में एम0बी0बी0एस0 के 100 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इन सभी छात्रों का प्रवेश नीट काउंसिल द्वारा किया जाएगा. प्रदेश सरकार सभी 75 जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

On

ताजा खबरें

यूपी में यहां लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, 5 दीन इस जगह सुनायेंगे हनुमंत कथा
यूपी के इस जिले को जल्द इस रूट पर मिल सकती है वंदे भारत
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: IPL 2025 का महा एल क्लासिको मुकाबला!
यूपी में यहां बन रहा अंडरग्राउंड स्टेशन, जल्द कार्य होगा पूरा
Aaj Ka Rashifal 20 March 2025: कर्क, सिंह, मेष, धनु, मिथुन, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, वृषभ,मकर, तुला, मीन का आज का राशिफल
यूपी में काटे जाएँगे 10 हजार कनेक्शन, बिजली विभाग का बड़ा एक्शन
यूपी में इन दो जिलो को जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी, खर्च होंगे 42 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए नए अवसर, 6000 नई फैक्ट्रियों की योजना
यूपी के इस जिले में न्यू टाउनशिप को लेकर सरकार ने जारी किए 409 करोड़ रुपए, 4 गाँव के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण
आईपीएल 2025: इस बार कोई भी विजेता कप्तान अपनी टीम की कमान नहीं संभाल रहा!