मस्जिद में मारी शख्स को गोली, मौके पर ही मौत; पुलिस अलर्ट

मस्जिद में मारी शख्स को गोली, मौके पर ही मौत; पुलिस अलर्ट
WhatsApp Image 2021-10-07 at 4.38.48 PM

सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह 5:00 बजे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम कमरुज्जमा है वह चिल्हिया थाना क्षेत्र के कोल्होवा गांव का निवासी है. कमरुज्जमा को गोली गांव की मस्जिद में उस समय मारी गई जब वो नमाज पढ़ने गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर अहम क्लू मिलने का दावा किया है और जल्द ही घटना के पर्दाफाश की बात कही है.

कोल्होवा गांव के में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख भाई के गोली मारकर हत्या की खबर सुनी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक कमरुज्जमा ने हमेशा की तरह आज सुबह मस्जिद में फज्र की अजान दी. लोगों ने उनकी अजान देने की आवाज भी सुनी. अजान के कुछ देर बाद लोगों ने धमाके की आवाज सुनी. लोगों ने इस आवाज को नजरअंदाज कर दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस ज़िले को मिलेगा बड़ा लाभ, बनेगा दूसरा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 5801 करोड़ रुपए का निवेश

यह भी पढ़ें: यूपी में इन नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

कुछ देर बाद जब और नमाजी मस्जिद में आए तब उन्हें घटना की जानकारी हुई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. घटनास्थल पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने दावा किया कि घटनास्थल से पुलिस को अहम सुबूत मिले हैं और जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा आधुनिक शहर, चार चरणों में होगा निर्माण

On