सिद्धार्थनगर में 3350 किलोग्राम नेपाली मटर की तस्करी करते हुए शख्स गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर में  3350 किलोग्राम नेपाली मटर की तस्करी करते हुए शख्स गिरफ्तार
siddharth nagar 43vi vahini

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की नाका  पार्टी के जवानों ने एक  पिक-अप वाहन से 3350 किलोग्राम नेपाली मटर  की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा. शुक्रवार को सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 555(52) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर पकड़ा. इसकी पहचात रियासत अली  के तौर पर हुई. SSB ने अली को अवैध रूप से एक  पिक -अप  वाहन द्वारा नेपाल से भारत , 3350 किलोग्राम मटर की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया.

जब्त किए गए सामान के साथ तस्करो  को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा ,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया. 

यूपी के इस जिले में टाउनशिप की तैयारी: 5 गांवों की जमीन खरीद-बिक्री पर लगी रोक यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टाउनशिप की तैयारी: 5 गांवों की जमीन खरीद-बिक्री पर लगी रोक

जब्ती के दौरान सीमा चौकी खुनुवा की नाका  पार्टी मे उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह पटेल , मुख्य आरक्षी आरिफ हुसैन भट्ट ,मुख्य आरक्षी राम कुमार सिंह  आदि शामिल  रहे. 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के  कार्यवाहक-कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है.

बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी यह भी पढ़ें: बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.