सिद्धार्थनगर में 3350 किलोग्राम नेपाली मटर की तस्करी करते हुए शख्स गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की नाका पार्टी के जवानों ने एक पिक-अप वाहन से 3350 किलोग्राम नेपाली मटर की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा. शुक्रवार को सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 555(52) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर पकड़ा. इसकी पहचात रियासत अली के तौर पर हुई. SSB ने अली को अवैध रूप से एक पिक -अप वाहन द्वारा नेपाल से भारत , 3350 किलोग्राम मटर की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया.
जब्ती के दौरान सीमा चौकी खुनुवा की नाका पार्टी मे उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह पटेल , मुख्य आरक्षी आरिफ हुसैन भट्ट ,मुख्य आरक्षी राम कुमार सिंह आदि शामिल रहे. 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक-कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है.