सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले सिद्धार्थनगर में बड़ी लापरवाही का खुलासा, 20 लोगों को लगा दिया अलग-अलग कंपनी का वैक्सीन

सिद्धार्थनगर में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे पर

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले सिद्धार्थनगर में बड़ी लापरवाही का खुलासा, 20 लोगों को लगा दिया अलग-अलग कंपनी का वैक्सीन
VACCINATION IN BASTI

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश स्थित  सिद्धार्थनगर में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे पर होंगे. इससे पहले जिले में टीकाकरण को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी में कोविड-19 टीकाकरण में 13 मई को हुई लापरवाही के मामले में जांच टीम ने दो दिन पहले ही सीएमओ को रिपोर्ट सौंप दी है. यहां दूसरी बार टीका लगवाने गए 20 लोगों को पहले वाले से अलग यानी दूसरी कंपनी का टीका लगा दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने इस लापरवाही की जांच कराई है, जिसमें ग्रामीणों को दूसरी कंपनी का टीका लगने की पुष्टि हुई है. इस मामले में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है.

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के औंदहीकला के 20 लोगों में दूसरी कंपनी का टीका लगाने का मामला सामने आया था. ग्रामीणों को पहली बार एक अप्रैल को कोविशिल्ड का टीका लगा था, जबकि दूसरी डोज में उन्हें कोवाक्सिन का टीका लगा दिया गया.

मालती देवी, छेदीलाल, सनेही, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इकराम धोबी, रामसूरत, राधेश्याम शुक्ल, बेलावती, इंद्र बहादुर, रामकुमार, गोपाल, मुन्नी, अनारकली, चंद्रावती, सोमना, रामकिशोर, रामप्रसाद, उर्मिला, नंदलाल चौधरी सहित 20 लोगों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दूसरी कंपनी का लगा दिया गया था.जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सौरव चतुर्वेदी एवं एसीएमओ डॉ. डीके चौधरी ने जांच पूरी कर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी को भेज दी है. टीम ने पीएचसी के अधीक्षक डॉ. एसके पटेल, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और टीका लगवाने वाले पांच लोगों का बयान लिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी: पिछले साल आए थे ढाई करोड़, इस बार की संख्या तोड़ सकती है रिकॉर्ड! मौनी अमावस्या 2026 के लिए 7 पुल तैयार

सिद्धार्थनगर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि पीएचसी बढ़नी में टीकाकरण में हुई लापरवाही के मामले में जांच टीम गठित की गई थी. जांच टीम ने सीएमओ कार्यालय में रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: यूपी के इन जिलो में होगी भारी बारिश!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti