Flood In SiddharthNagar: टापू में बदला संगलदीप, 5 दिन बाद भी प्रशासन ने नहीं ली सुध
Leading Hindi News Website
On

संवाददाता सिद्धार्थ नगर. जनपद के जोगिया विकास खंड क्षेत्र के संगलदीप गाँव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया हैं. गांव से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं मात्र नाव ही सहारा है. लोगो को अपनी जरूरतों के लिये नाव का इंतजार कर जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ रहा हैं. एक तरफ जहां खेती बाड़ी बर्बाद हो चुकी हैं वही मवेशियों के लिए हरे चारे का गम्भीर संकट हैं.
ग्रामीणों बताया कि बाढ़ आए 5 दिन हो गए लेकिन कोई प्रशासन ने अबतक गांव की सुधि नही ली. ग्रमीणों ने कहा कि सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि स्थानीय विधायक भी अब इस गाँव का रास्ता भूल चुके हैं.
Read Below Advertisement
On