कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर में बाढ़ कन्ट्रोल रूम की स्थापना
Leading Hindi News Website
On
![कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर में बाढ़ कन्ट्रोल रूम की स्थापना](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2021-05/flood-in-basti-uttar-pradesh.jpg)
सिद्धार्थनगर. जनपद में जिला बाढ़ कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर में की जा चुकी है जो 24x7 अनवरत कार्यरत है. जिसका दूरभाष नम्बर 05544-220222 है। बाढ़ एवं अन्य आपदाओं से सम्बन्धित सूचना उक्त नम्बर पर दी जा सकती है.
उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता ने अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट
यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
On