डीएम दीपक मीणा ने किया डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर टोल फ्री नंबर 1950 का उद्घाटन

संवाददाता सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर टोल फ्री नंबर 1950 का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने रघुवर प्रसाद जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज नौगढ़ में मतदाता पंजीकरण अभियान का शुभारंभ किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 पर कोई भी नागरिक नंबर डायल कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता हैं . कहा कि जनपद के युवा जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वह अपना पंजीकरण कराकर मतदाता पहचान पत्र बनवा कर इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी दें . मतदाता पहचान पत्र में अपना पता चेंज कराने , नाम संशोधन या मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि आदि सही करा सकते हैं .
.jpg)
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर, उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप व विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे.