सदस्यता अभियान में जिला सहकारी बैंक प्रथम, दूर होंगी 20 साल पुरानी मुश्किलें- कुंवर विक्रम सिंह

-भारतीय बस्ती संवाददाता
सिद्धार्थनगर.बस्ती मण्डल में जिला सहकारी बैंक से संचालित समितियों के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में जनपद सिद्धार्थ नगर अव्वल रहा. योगी सरकार की सहकार से समृद्धि योजना के तहत जनपद के कुल 14 विकास खण्डों में 124 बी-पैक्स के माध्यम से 36013 सदस्य बनाकर 10703312.00 रू० अंशपूँजी का एकत्रित किया गया है. जो कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 103.72 प्रतिशत है. पिछले 20 वर्षों से कुव्यवस्था से जूझ रहे सहकारी बैंकों के लिए यह किसी संजीवनी से कम नहीं है.
यह कहना है जिला सहकारी बैंक लि0 सिद्धार्थनगर अध्यक्ष के कुंवर विक्रम सिंह का वह जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
अभियान में बनाये गये नये सदस्यों से कुल 10703312.00 रू० अंशपूँजी प्राप्त हुई है. सर्वाधिक सदस्य 1062 बी- पैक्स पथरा द्वारा बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कमशः पटखौली (जोगिया) 500 सदस्य एवं कोटिया गडोरी 430 सदस्य बनाकर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर है बताया कि सदस्यता महाअभियान 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया गया था.
जिला सहकारी बैंक लि0 सिद्धार्थनगर की व्यवसायिक गतिविधि लगभग 20 वर्षों से बन्द हो गयी थी जो सदस्य बनाने के लिए जनपद के लिए चुनौती थी फिर भी विषम परिस्थितियों में विभागीय अधिकारियों, बी पैक्स के कर्मचारियों एवं बैंक से जुडे हुए समस्त स्टाफ के अथक प्रयास एवं निरन्तर परिश्रम के परिणाम स्वरूप उक्त उपलब्धि सहकारिता विभाग को प्राप्त हुई है .
सदस्यता के अतिरिक्त सहकार से समृद्धि योजना के अर्न्तगत बी-पैक्स के माध्यम से जन औषधि केन्द, कामन सर्विस सेन्टर, एल.पी.जी. गैस एजेन्सी, पेटोल पम्प एवं अन्य व्यवसाय कराये जायेंगे. पेट्रोल पम्प के रूप में दो समितियों का एम.ओ.यू किया जा चुका है.