CM Yogi Adityanath In Siddharthnagar:मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर CM योगी बोले- अक्टूबर में MBBS का होगा एडमिशन

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanth In Siddharthnagar)रविवार को सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar News In Hindi) पहुंचे. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) खुलने से 30 लाख आबादी को बेहतर चिकित्सा सेवा प्राप्त होगी. विशेषज्ञ व चिकित्सा सुविधाएं बढ़ जाएंगी.
CM ने कहा कि मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) के उद्घाटन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से प्रस्तावित है. एक साथ प्रदेश में नौ मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) खोजे जा रहे हैं. जब सरकार का पांच साल कार्यकाल पूर्ण होगा तो प्रदेश के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) होगा.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
जनसंघ एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम इस मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) की स्थापना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) में निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, उसके बाद पत्रकारों से बात चीत की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 जुलाई को मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) के उद्घाटन कार्यक्रम और जनसभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचे. सीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (Siddharthnagar medical College) का निरीक्षण किया. इसके बाद बीएसए ग्राउंड में बन रहे मंच, पंडाल और हेलीपैड का निरीक्षण किए. साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइंस के मीटिंग हाल में समीक्षा बैठक की.