शियाई अंडर-16 टूर्नामेंट में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी

शियाई अंडर-16 टूर्नामेंट में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी
Bhartiya Basti

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हुयी एशियन अंडर-16 प्रतियोगिता में भारत के अलावा अन्य एशियाई देशों के खिलाड़ी नहीं दिखे.

विजयंत खंड गोमती नगर में एशियन टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में शुरू हुये मुख्य ड्रा के मुकाबलों में हैदराबाद के प्रकाश सरन और मध्य प्रदेश के रूद्रा बाथम ने अपने मुकाबले आसानी से जीत लिये. सरन ने हमवतन कुशल जैन कुशल को 6-0,6-0 से हराया जबकि बाथम ने वी मृगवानी को 6-0,6-0 से पस्त किया.

इसके अलावा तेजस सिंह,ए चौधरी,वी खिलारीवाल,आराध्य क्षितिज,अदवित तिवारी,खुशविन जैफरी ने भी कोर्ट में अपने प्रतिद्धंदियों को घुटनों पर बैठाने में सफलता हासिल की वहीं बालिका अंडर-16 में सिधक कौर,शताशिखा,शक्ति मिश्रा और एंजेल पटेल ने बड़ी आसानी से अपने मुकाबले जीत लिये.

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट के वरीयता प्राप्त खिलाडय़ों के मुकाबले मंगलवार को खेले जायेंगे. विदेशी मेहमानो के न आने का कारण गिनाते हुये उन्होने कहा कि उत्तर भारत में हो रही बारिश के चलते अन्य एशियाई देशों को प्रतियोगिता शुरू होने को लेकर संशय की स्थिति थी. तीन अक्टूबर से होने वाली अंडर-14 वर्ग की चैंपियनशिप में हालांकि नेपाल और बंगलादेश समेत अन्य देशों के खिलाडिय़ों के आने की संभावना है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti