ग्रामीण बैंकों में क्लर्क और पीओ के पदों के लिए निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्दी से जल्दी करें आवेदन

ग्रामीण बैंकों में क्लर्क और पीओ के पदों के लिए निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्दी से जल्दी करें आवेदन
Job News

IBPS RRB Recruitment 2021: अगर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन यानी आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर्स स्केल I, II, III की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां कुल 12,958 पदों के लिए होनी हैं.

IBPS RRB Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए की प्रक्रिया 8 जून से ही शुरू हो चुकी है और आप 28 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IBPS RRB Recruitment 2021: योग्यता-
IBPS RRB Recruitment 2021: क्लर्क- क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या उसके समकक्ष होना जरूरी है. साथ ही नोटिफिकेशन में दिए गए क्षेत्रीय भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर पर काम करने की भी जानकारी होनी चाहिए. क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18-28 के बीच होनी चाहिए.

IBPS RRB Recruitment 2021: ऑफिसर स्केल I (असिस्टेंट मैनेजर)- किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, साथ ही एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री, एनिमल हस्बेंड्री जैसे विषयों में डिग्री हासिल किए हुए उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. कंप्यूटर की जानकारी होनी भी जरूरी है. असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18-30 साल के बीच होनी चाहिए.

IBPS RRB Recruitment 2021: ऑफिसर स्केल II (मैनेजर)- 50 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री, 2 साल किसी बैंक या फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन में ऑफिसर के पद पर काम करने का अनुभव. मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21-32 साल के बीच होनी चाहिए. 

IBPS RRB Recruitment 2021: ऑफिसर स्केल III (सीनियर मैनेजर)- 50 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री, किसी बैंक या फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन में ऑफिसर के तौर पर काम करने का कम से कम 5 साल का अनुभव. सीनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21-40 साल के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें- https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Advt-_CRP-RRB-X_final_1912.pdf

IBPS RRB Recruitment 2021: कैसे करें अप्लाई-
इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आईबीपीएस की ऑफशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं, इसके बाद “Apply online for CRP RRBs-X” पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारियां एंटर करके रजिस्टर करें और लॉग इन करें. ध्यान रखें दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़कर ही अपना आवेदन फॉर्म भरें. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

On