Video Story : बच्चा चोरी अफवाह और यथार्थ
कौन सा अनजान व्यक्ति या महिला बच्चा चोरी के इल्जाम में भीड़ के हाथों पिटाई (Mob Lynching) की शिकार हो जायेगी कुछ नहीं पता.
निश्चित रूप से बच्चा चोरी की इक्का दुक्का घटनायें घटी है किन्तु इसका यह अर्थ तो नहीं कि लोग कानून अपने हाथ में ले लें और किसी को भी बच्चा चोर साबित करने लगे.
अच्छा हो कि सामाजिक स्तर पर लोग जागरूक हो और यदि कोई ऐसी घटना सामने आये तो सम्बंधित थाने को इसकी सूचना दी जाय.
Mob Lynching न करें
जिस पर बच्चा चोरी का शक हो उसे पुलिस को सौंपे जिससे सच सामने आ सके.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशविडम्बना ही है कि गोरखपुर, बस्ती मण्डल समेत पूर्वान्चल में इन दिनों बच्चा चोरी के नाम पर अफवाहें तेजी से फैल रही है.
शहर से लेकर गांव तक लोग एक दूसरे को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं.
ऐसी स्थितियां निश्चित रूप से चिन्ताजनक है. अच्छा हो कि लोग अफवाह का शिकार होने की जगह तथ्यों के आधार पर पुलिस प्रशासन की मदद करें और कानून अपने हाथ में न लें.
यह भी पढ़ें: UNHRC में भारत ने दोहराया- J&K हमारा आंतरिक मामला
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
