Vande Bharat Sleeper: इन रूटों पे चलने जा रही स्लीपर वंदे भारत, सिर्फ ऐसी ही नहीं नॉन ऐसी के भी होंगे कोच!

Vande Bharat Sleeper: इन रूटों पे चलने जा रही स्लीपर वंदे भारत, सिर्फ ऐसी ही नहीं नॉन ऐसी के भी होंगे कोच!
Vande Bharat Sleeper

देश की प्रमुख ट्रेन वंदे भारत के प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। वंदे भारत ट्रेन के बाद रेलवे मंत्रालय की तरफ से कुछ दिनों में ही वंदे भारत स्लीपर उपलब्ध करवाया जाएगा। बहुत से रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 अगस्त से कई रूट्स पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को चलाने की योजना है। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त से वंदे भारत की नई स्लीपर सेवाएं आरंभ की जाएंगी।

दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों की मानें तो, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें अब काचीगुड़ा और सिकंदराबाद स्टेशनों से भी चलने वाली हैं। इन ट्रेनों को काचीगुड़ा-विशाखापट्टनम, काचीगुड़ा-तिरुपति, सिकंदराबाद-पुणे जैसे व्यस्त रास्तों पर चलाने की योजना बनाई गई है। वंदे भारत स्लीपर की खासियत की बात करें तो ट्रेन में 16 कोच है, यह रात्रि के समय भी चलेगी, साथी साथ ही वंदे भारत स्लीपर में एसी और नॉन एसी कोच भी मौजूद है और आपको यह भी बता दे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टिकट प्राइस आम जनता के लिए सहज रहेगा।

नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की गति को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगा, जिससे यात्रियों को तेज़ सफर का आनंद मिलेगा। वंदे भारत स्लीपर के डिजाइन की बात करें तो यह एकदम वंदे भारत ट्रेन के जैसी ही दिखेगी। ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे, जिनमें यात्रियों के लिए 823 बर्थ सीट रहेगा। इस ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं होंगी, भोजन और पेयजल की सुविधा के लिए पैंट्री उपलब्ध होगी। इसके बाहरी हिस्से में स्वचालित दरवाजा भी होगा, जो यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा।

रेलवे विभाग ने एक और प्लानिंग की है जिनमें आसपास के शहरों को मिलने के लिए वंदे भारत मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों की सेवा कानपुर-लखनऊ, दिल्ली-मेरठ, मुंबई-लोनावाला, वाराणसी-प्रयागराज, पुरी-भुवनेश्वर और आगरा-मथुरा के मध्य में शुरू की जाएगी। हर एक कोच में 250 यात्री आराम से सफर कर सकेंगे। रेलवे की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन बहुत ही जल्दी रेलवे द्वारा करवाया जाएगा।

On

ताजा खबरें

यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं, जानिए किन स्टॉक्स में दिख रहा है बेहतर मौका?
RBI का बड़ा कदम: अब फर्जी लोन ऐप से बचना होगा आसान, आधिकारिक लिस्ट होगी वेबसाइट पर
Tata Motors में जबरदस्त तेजी, जबकि टू-व्हीलर स्टॉक्स में दिखी सुस्ती, जानिए पूरी रिपोर्ट
SBI में जोरदार ब्रेकआउट, Wipro में फंसे निवेशक क्या करें? Dixon Tech बना नया स्टार!
यूपी के यह 57 शहर होंगे स्मार्ट, 40 हजार करोड़ का बजट मंजूर
यूपी के इस ज़िले के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी गर्मी
यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण
यूपी के इस इलाके में अब नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उड़ाया तो होगी FIR, रेड जोन घोषित
केंद्र की एडवाइजरी के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, ओडिशा समेत कई राज्यों में एक्शन