Vande Bharat Sleeper: इन रूटों पे चलने जा रही स्लीपर वंदे भारत, सिर्फ ऐसी ही नहीं नॉन ऐसी के भी होंगे कोच!
.jpg)
देश की प्रमुख ट्रेन वंदे भारत के प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। वंदे भारत ट्रेन के बाद रेलवे मंत्रालय की तरफ से कुछ दिनों में ही वंदे भारत स्लीपर उपलब्ध करवाया जाएगा। बहुत से रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 अगस्त से कई रूट्स पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को चलाने की योजना है। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त से वंदे भारत की नई स्लीपर सेवाएं आरंभ की जाएंगी।
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों की मानें तो, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें अब काचीगुड़ा और सिकंदराबाद स्टेशनों से भी चलने वाली हैं। इन ट्रेनों को काचीगुड़ा-विशाखापट्टनम, काचीगुड़ा-तिरुपति, सिकंदराबाद-पुणे जैसे व्यस्त रास्तों पर चलाने की योजना बनाई गई है। वंदे भारत स्लीपर की खासियत की बात करें तो ट्रेन में 16 कोच है, यह रात्रि के समय भी चलेगी, साथी साथ ही वंदे भारत स्लीपर में एसी और नॉन एसी कोच भी मौजूद है और आपको यह भी बता दे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टिकट प्राइस आम जनता के लिए सहज रहेगा।
नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की गति को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगा, जिससे यात्रियों को तेज़ सफर का आनंद मिलेगा। वंदे भारत स्लीपर के डिजाइन की बात करें तो यह एकदम वंदे भारत ट्रेन के जैसी ही दिखेगी। ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे, जिनमें यात्रियों के लिए 823 बर्थ सीट रहेगा। इस ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं होंगी, भोजन और पेयजल की सुविधा के लिए पैंट्री उपलब्ध होगी। इसके बाहरी हिस्से में स्वचालित दरवाजा भी होगा, जो यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा।
रेलवे विभाग ने एक और प्लानिंग की है जिनमें आसपास के शहरों को मिलने के लिए वंदे भारत मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों की सेवा कानपुर-लखनऊ, दिल्ली-मेरठ, मुंबई-लोनावाला, वाराणसी-प्रयागराज, पुरी-भुवनेश्वर और आगरा-मथुरा के मध्य में शुरू की जाएगी। हर एक कोच में 250 यात्री आराम से सफर कर सकेंगे। रेलवे की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन बहुत ही जल्दी रेलवे द्वारा करवाया जाएगा।