बेसिक कब मास्टर,फ्लॉक लीडर मण्डलीय प्रशिक्षण शुरू

बेसिक कब मास्टर,फ्लॉक लीडर  मण्डलीय प्रशिक्षण शुरू
1 41

बस्ती (Basti News) । बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शासन के निर्देश पर बेसिक कब मास्टर फ्लॉक लीडर प्रशिक्षण शिविर मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र कबीर चौरा सत्संग भवन मगहर में प्रारंभ हुआ,जिसमें बस्ती, सन्तकबीरनगर, सिद्धार्थनगर के प्रतिभागी शामिल हैं।

लीडर ऑफ दी कोर्स कब कुलदीप सिंह एवं लीडर ऑफ दी कोर्स फ्लॉक सत्या पाण्डेय ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिविर के नियम,नोट बुक कैसे तैयार करें,प्रशिक्षक राजरतन सिंह कोर्स ऑबजेक्टिव, शिविर जीवन से जुड़ी बातों के सम्बंध में जानकारी दी।

सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने शिविर के दौरान काम की बातें,क्या करें,क्या न करें आदि के बारे में बताया।

आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन! यह भी पढ़ें: आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!

डीओसी रमेश यादव,योगेंद्र सिंह,दुर्गेश यादव,पंकज गिरी, नवीन श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह,रवि प्रताप सिंह,रमेश कुमार विश्वकर्मा,आशा त्रिपाठी,अनुराधा चौधरी,अमन पाल,श्वेता सिंह,शिवेंद्र गोपाल,सत्यानंद शर्मा,जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल आदि ने योगदान दिया।

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti