नज़रिया: कौन सुधार सकता है भारत-चीन के संबंधों को

आर.के. सिन्हा
जब सारा संसार वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, तब भारत को चीन के आक्रामक रवैये का भी अलग से सामना करना प़ड़ रहा है. कहना न होगा कि इससे भारत की कठिनाइयां तो बढ़ी ही हैं. चीनी सेनाएं भारत की सीमाओं पर लगातार अतिक्रमण करने से लेकर वहां पर अपनी तैनाती को बढ़ाती ही रही हैं. सारी दुनिया भी चीन के नापाक इरादों को देख रही है. इसलिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विगत शनिवार को एक तरह से संकेतों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दोनों ‘‘जिम्मेदार नेता’’ हैं, जो दोनों देशों के बीच मुद्दों का आपसी बातचीत कर समाधान करने में सक्षम हैं. पुतिन ने जो कुछ कहा है उसे गहराई से समझना होगा. उनकी और विश्व के किसी भी जिम्मेदार राष्ट्राध्यक्ष की यही चाहत होगी कि एशिया की दोनों महा शक्तियों के बीच शिखर स्तर पर वार्ता जल्द ही प्रारम्भ हो जाए. जब वार्ता चालू होगी और दोनों देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के आमने -सामने बैठेंगे तो कोई ठोस नतीजे सामने आ ही जाएंगे.
भारत-चीन संबंधों पर पैनी नजर रखने वाले विशेषज्ञ जानते हैं कि अगर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग दिल से चाहें तो भारत-चीन संबंध मधुर हो सकते हैं. वे आज के युग के चीन के एकछत्र नेता हैं. पर वे सीमा पर तनाव और झड़प के बावजूद चुप ही रहते हैं. उन्हें देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधे बातचीत करनी चाहिए ताकि विवादित मसलों को तत्काल सुलझाया जा सके. अब जरा देखिए जब सारी दुनिया एक-दूसरे से सीधे फोन पर संवाद कर रही है तब वे कोरोना के कहर के बीच में मोदी जी को चिट्ठी लिखते है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने कोरोना वायरस महामारी पर संवेदना व्यक्त की और इसके खिलाफ लड़ाई में मदद का प्रस्ताव दिया. शी चिनफिंग ने अपने संदेश में कहा कि चीन भारत के साथ महामारी रोधी सहयोग मजबूत करने और देश को समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. क्या वे मोदी जी से सीधे बात नहीं कर सकते थे जिससे ऱिश्तों में छाई बर्फ पिगल पाती ?
मोदी जी से शी चिनफिंग मिलते रहे हैं. वे साल 2019 के अंत में चेन्नई के प्राचीन शहर मामल्लापुरम आए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए. तब मोदी-शी चिनफिंग के बीच चर्चा के बाद लगा था कि अब दोनों देशों के बीच सहयोग का नया युग शुरू होगा. दोनों नेताओं ने छह घंटे से अधिक समय तक आमने-सामने बातचीत के बाद मतभेदों को विवेकपूर्ण ढंग से सुलझाने का संकल्प जताया था.दोनों देशों ने कारोबार,निवेश और सेवा क्षेत्र से जुड़े विषयों पर एक नया तंत्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की थी. तब चीनी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन पर कदम उठाने का भरोसा दिया था.
Read Below Advertisement
चीन जान ले कि यह पंडित नेहरु के दौर का भारत नहीं है. नेहरु जी के नेतृत्व में चीन ने भारत को युद्ध में भारी क्षति पहुंचाई थी. भारत के बड़े भू-भाग को कब्जा लिया था. भारत चीन से बराबरी के संबंध चाहता है. भारत की चाहत है कि भारत-चीन आपसी व्यापारिक संबंध और बढ़े. यही दोनों देशों के हित में भी हैI भारत चीनी निवेशकों को अपने यहां निवेश करने के तमाम अवसर देता है. अगर बात दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा की करें तो इनमें हजारों चीनी नागरिक सम्मानपूर्वक रहते हैं. ये हुआवेई, ओप्पो मोबाइल, मित्तु, बेडु जैसी कंपनियों से जुड़े हैं. हुआवेई में शायद सबसे अधिक चीनी पेशेवर हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी -खासी है. अकेले गुरुग्राम में लगभग चार हजार से ज्यादा चीनी नागरिक विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे हैं. इनमें से लगभग आधे चीनी नूतन वर्ष मनाने पिछली जनवरी में अपने देश में गए भी थे. पर कोरोना के फैलने के कारण वहीँ फंस गए. ये वहां से भारत आने की भरसक कोशिश भी कर रहे हैं.
जो भारत में बचे हैं, वे तो यहां से किसी भी सूरत में निकलने को तैयार नहीं है. उन्हें भारत ज्यादा सुरक्षित नजर आ रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सितबंर,2015 में नई दिल्ली भारत आए थे. तब चीनी एंबेसी ने भारत में करीब 100 सालों से बसे हुए चीनी मूल के भारतीय नागरिकों और यहां पर काम करने वाले चीनी पेशेवरों को आमंत्रित किया था. उस मिलबैठ में चीनी राष्ट्रपति ने सबका का आहवान किया था कि वे भारत के विकास में भागीदर बने. पर उनके नेतृत्व वाले चीन ने भारत से संबंधों को गति देने की कोशिश ही नहीं की. उन्होंने तो अपने देश की कंपनियों के हितों की भी परवाह नहीं की. कोरोना काल से पहले राजधानी के शांतिपथ स्थित एंबेसी में खासी रौनक रहती थी. हजारों लोग चीन जाने वाले व्यापारी वीजा के लिए आए होते थे. पर अब वहां पर भी उदासी और सूनापन छाया हुआ है. इधर सामान्य दिनों में भी बहुत लोग अंदर-बाहर आते-जाते दिखाई नहीं देते थे. सन 1960 के शुरू में बन गई चीनी एंबेसी 12 मार्च, 2020 से लगभग बंद ही पड़ी है. इसके बाहर दिल्ली पुलिस के जवान हमेशा तैनात रहते हैं. यहाँ फिर से पहली वाली चहल-पहल लौट सकती है यदि शी चिनफिंग चाहें तो. (लेखक वरिष्ठ संपादक, स्तभकार और पूर्व सांसद हैं. यह लेखक के निजी विचार हैं.)