पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी ने फिर पकड़ी रफ्तार, अब इतनी हो जाएगी कीमत

पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी ने फिर पकड़ी रफ्तार, अब इतनी हो जाएगी कीमत
Pi Network cryptocurrency

पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी लॉन्चिंग के बाद से लगातार चर्चाओं में है। चर्चा कभी इसकी गिरती कीमत की होती है तो कभी अचानक से तगड़े रिटर्न की। जब से यह लॉन्च हुई है, तब से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। हाल ही में यह अपनी तेजी के कारण चर्चा में थी तो अब गिरावट के कारण। 

रेत की तरह फिसली पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी

पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी 20 फरवरी को लॉन्च हुई थी। यह कॉइन 1.84 डॉलर पर लॉन्च हुआ था। इसके बाद इसकी कीमत धड़ाम हो गई थी। 24 घंटे में यह आधी से ज्यादा गिर गई थी। पिछले कुछ दिनों में इसमें काफी तेजी आई थी। 21 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच चार दिनों में इसने निवेशकों को 150 फीसदी रिटर्न दिया था। इसके बाद भी इसमें तेजी रही थी। लेकिन बाद में गिरावट आ गई। पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी ने फिर से उड़ान भरनी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटे में इसमें 12 फीसदी तेजी आई है। हालांकि दो दिन के रिटर्न की बात करें तो यह पिछले 24 घंटे के मुकाबले कम है। पिछले दिनों इसमें काफी तेज गिरावट आई थी। ऐसे में इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन अब आई तेजी से फिर से निवेशकों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है। अभी तक यह इसकी निम्नतम वैल्यू है। इसके बाद इसमें तेजी आई शुरू हुई। डिस्क्लेमररू क्रिप्टो की दुनिया रोमांच और अनिश्चितता से भरी है। इसलिए किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी हासिल करना और सोच-समझकर फैसला लेना बहुत जरूरी है। नहीं तो आपका पैसा डूब भी सकता है। काफी जानकारी पाई नेटवर्क को भविष्य की बिटकॉइन बता रहे हैं। कुछ क्रिप्टो विश्लेषकों का मानना है कि अगर इसका इस्तेमाल बढ़ता है और प्रमुख एक्सचेंज इसे लिस्ट करना शुरू करते हैं तो इसमें तेजी आ सकती है। जानकारों के मुताबिक इस साल इसकी कीमत 100 डॉलर तक पहुंच सकती है। पाई नेटवर्क एक मइ3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। यह यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर क्रिप्टोकरेंसी माइन करने की सुविधा देता है। इसकी स्थापना 2019 में स्टैनफोर्ड के पीएचडी निकोलस कोक्कलिस और चेंगदियाओ फैन ने की थी। ठपदंदबम, ब्वपदक्ब्ग्, व्ज्ञग् और ठपजहमज जैसे प्रमुख एक्सचेंजों पर पाई की लिस्टिंग ने यूजर्स को पहली बार अपनी होल्डिंग बेचने की अनुमति दी।

दो दिन में 20% से ज्यादा गिरावट

पाई नेटवर्क कॉइन की कीमत करीब 3 डॉलर पर पहुंच चुकी है। 27 फरवरी को सुबह करीब 8ः30 इसकी कीमत 2.93 डॉलर पर पहुंच गई थी। यह इसकी अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आई। तब से लेकर अब तक इसमें करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कल यानी मंगलवार दोपहर 2ः30 बजे इसकी कीमत करीब 1.75 डॉलर थी। आज बुधवार दोपहर 2ः30 बजे इसकी कीमत 1.96 डॉलर पर पहुंच गई। ऐसे में देखा जाए तो इसने मात्र 24 घंटे में ही निवेशकों को 12 फीसदी रिटर्न दे दिया। यह रिटर्न किसी भी दूसरी मुख्य क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले काफी ज्यादा है। यह क्रिप्टोकरेंसी 20 फरवरी को लॉन्च हुई थी। इसके बाद इसकी कीमत धड़ाम हो गई थी। 24 घंटे में यह आधी से ज्यादा गिर गई थी, लेकिन बाद में इसमें तेजी देखी गई। लॉन्चिंग के चार दिन के भीतर ही इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया था। 25 फरवरी को रात 10 बजे इसकी कीमत 1.59 डॉलर थी। ऐसे में इसमें इन चार दिनों में न्यूनतम कीमत के मुकाबले करीब 148 फीसदी का उछाल आ गया था।

On

ताजा खबरें

यूपी के इन गांवों से इन शहरों की केनेक्टिविटी होगी बेहतर, UPSRTC चलाएगा बस, देखें लिस्ट
मुंबई इंडियंस की बदकिस्मती जारी! सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी पहला मैच हारी टीम
320 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
यूपी का यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर हो रहा तैयार
एमएस धोनी ने दीपक चहर को बल्ला मारा, तस्वीर हुई वायरल!
यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
यूपी में सहकारी समितियों की बढ़ी लिमिट, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान
IPL 2025: ईशान किशन का बड़ा पलटवार! पहले ही मैच में ठोका तूफानी शतक, BCCI को दिया करारा जवाब
यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
यूपी में इन गाँव की जमीन को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से लगी रोक