Pahalgam Terror Attack के बाद मोदी सरकार का पाकिस्तान पर स्ट्राइक, विदेश सचिव ने दी बड़ी जानकारी

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack के बाद मोदी सरकार का पाकिस्तान पर स्ट्राइक, विदेश सचिव ने दी बड़ी जानकारी
Foreign Secretary Vikram Misry

Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है. इस सदंर्भ में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर बैठक हुई.

बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस वार्ता कर इसको लेकर जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि भारत की राजधानी नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोगों में तैनात सलाहकारों को वापस जाने के लिए कहा जा रहा है.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है. उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है. भारत इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा. संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाते हैं. सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी दोनों उच्चायोगों से वापस बुलाया जाएगा. 01 मई 2025 तक और कटौती करके उच्चायोगों की कुल संख्या को वर्तमान 55 से घटाकर 30 कर दिया जाएगा.'

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'आज शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई. CCS को पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे. कई अन्य घायल हुए थे. CCS ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की... CCS ने ऐसी भावनाओं के लिए अपनी सराहना दर्ज की, जो आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस को दर्शाती है.'

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti