Chandrayaan 2 से संपर्क के लिए बीतता जा रहा है समय

Chandrayaan 2 से संपर्क के लिए बीतता जा रहा है समय
Untitled 141

भारत के दूसरे चंद्र मिशन यानी Chandrayaan 2 (chandrayaan 2 latest news) के लैंडर विक्रम से संपर्क करने का समय बीतता जा रहा है.

हालांकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Isro) के वैज्ञानिक लगातार उससे संपर्क साधने में जुटे हुए हैं.

मंगलवार को isro ने ट्वीट कर इस आशय की जानकारी दी कि लैंडर विक्रम की लोकेशन के बारे में जानकारी मिल गई है.

हालांकि उससे अब तक संपर्क नहीं हो पाया है और कोशिश जारी है.

Lander Vikram पर इसरो ने क्या कहा?

इसरो के ट्वीट में कहा गया था कि – ‘ Chandrayaan 2 के ऑर्बिटर ने लैंडर विक्रम का पता लगा लिया है.’

स्पेस एजेंसी के अनुसार ने कहा कि, ‘ अभी तक उससे संपर्क नहीं हो सका. संपर्क करने संबंधी सभी कोशिशें जारी हैं.’

बता दें 6-7 सितंबर की दरम्यानी रात Chandrayaan 2 के लैंडर विक्रम को चांद की सतह पर लैंड करना था.

हालांकि 2.1 किलोमीटर पहले ही उससे संपर्क टूट गया.

लैंडर से संपर्क टूटने के दो दिन बाद यानी 8 तारीख को isro प्रमुख के. शिवन ने जानकारी दी कि उसकी लोकेशन का पता चल गया है.

Chandrayaan 2 के Orbiter ने भेजी इमेज

ISRO चीफ ने कहा था कि लैंडर की लोकेशन मिल गई है और ऑर्बिटर ने थर्मल इमेज भेजी है.

उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि Lander Vikram में किसी तरह की टूट फूट नहीं हुई है और वह एक ओर टिल्ट है.

शिवन ने कहा था कि उससे संपर्क करने की कोशिशें लगातार जारी हैं.

14 दिन है कार्यावधि

गौरतलब है कि पृथ्वी के एक दिन के बराबर चांद पर 14 लूनर डे होता है. इतने ही समय के लिए उसकी कार्यावधि थी.

जिस हिसाब से दिन बीतते जा रहे हैं उतनी ही Lander Vikram से संपर्क करने की संभावना कम होती जा रही है.

कुछ अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी भी दी थी कि Lander अपने तय जगह से 500 मीटर की दूरी पर है.

यह भी पढ़ें:Video Story : ISRO ने मनवाया लोहा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti