कौन है पाकिस्तान का यह नेता जिसने गाया सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां…
पाकिस्तान के जिस नेता ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां गाया है उनका नाम है अल्ताफ हुसैन (mqm chief altaf hussain). मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट यानी MQM के अध्यक्ष. रविवार को उनका एक वीडियो वायरल हुए जिसमें वह ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ गा रहे हैं. पाकिस्तान में MQM को मुजाहिरों यानी जो लोग बंटवारे के समय हिन्दुस्तान से पाकिस्तान गए थे, उनकी पार्टी माना जाता है. इसे पहले मुजाहिर कौमी मूवमेंट के नाम से जाना जाता था.
पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची पर अच्छी पकड़ रखने वाली MQM के 65 वर्षीय अध्यक्ष हुसैन फिलहाल ब्रिटिश नागरिक हैं. अल्ताफ ने सिर्फ सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां ही नहीं गाया बल्कि उन्होंने यह भी कहा जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए हटाना भारत का आंतरिक मामला है.
बीते दिनों अल्ताफ उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान की सेना के रुख पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की सेना या देश का राजनीतिक नेतृत्व को नाटक बंद कर देना चाहिए या फिर जम्मू और कश्मीर में सेना रवाना कर देना चाहिए.
अल्ताफ कई मौकों पर पाकिस्तान की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने एक बार पाकिस्तान को दुनिया के लिए ‘कैंसर’ तक करार दिया था. अल्ताफ हुसैन की पार्टी ने साल 2018 में पाकिस्तान के आम चुनावों का बहिष्कार किया था.
ताजा खबरें
About The Author