जानें भारत के वॉट्सऐप ‘Jio Chat’ के बारे में सबकुछ, देखें वीडियो

जानें भारत के वॉट्सऐप ‘Jio Chat’ के बारे में सबकुछ, देखें वीडियो
Indian Whatsapp Jio Chat Indian Chatting App Jio Chat Is Better Than Whatsapp

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर Jiomeet लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने चैटिंग ऐप ‘Jio chat’ की रीब्रांडिंग कर उसे दोबारा पेश किया है. कंपनी ने इस ऐप को नए लुक में पेश किया है जिसका इंटरफेस WhatsApp से काफी हद तक मिलता-जुलता है.

आपको बता दें कि ‘Jio chat’ काफी पुराना ऐप है जिसमें कंपनी की ओर से बदलाव कर दोबारा पेश किया गया है. इस ऐप के अब तक 5 करोड़ से ज्यादा डाउलोड्स हैं. बदलाव के बाद यह ऐप वॉट्सऐप की तरह दिख रहा है और दोनों ऐप्स में अंतर कर पाना मुश्किल है.

वॉट्सऐप और ‘Jio chat’ में समानताएं

इंटरफेस की बात करें तो दोनों ऐप्स इतने समान दिखते हैं कि कोई भी इसे देखकर धोखा खा सकता है. ‘Jio chat’ में वॉट्सऐप की तरह ही सभी फीचर्स को प्लेस किया गया है. प्रोडक्ट नेम की प्लेसमेंट से लेकर कैमरा सर्च आइकन, चैट व स्टेट टैब सहित सब कुछ एक जैसा दिखता है.

कंपनी ने इसे वॉट्सऐप से अलग करने के लिए इसमें थोड़े बदलाव भी किए हैं और इसमें Channels नाक का एक ऐडऑन फीचर भी दिया है और Calls टैब की जगह कॉल्स का आइकन दिया गया है.
इसके अलवा इस ऐप में आपको स्टीकर्स भी मिलेंगे और वॉट्सऐप की तरह आप इसमें भी एक साथ 4 लोगों को वीडियो कॉल्स कर सकते हैं.

On