जानें भारत के वॉट्सऐप ‘Jio Chat’ के बारे में सबकुछ, देखें वीडियो

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर Jiomeet लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने चैटिंग ऐप ‘Jio chat’ की रीब्रांडिंग कर उसे दोबारा पेश किया है. कंपनी ने इस ऐप को नए लुक में पेश किया है जिसका इंटरफेस WhatsApp से काफी हद तक मिलता-जुलता है.
आपको बता दें कि ‘Jio chat’ काफी पुराना ऐप है जिसमें कंपनी की ओर से बदलाव कर दोबारा पेश किया गया है. इस ऐप के अब तक 5 करोड़ से ज्यादा डाउलोड्स हैं. बदलाव के बाद यह ऐप वॉट्सऐप की तरह दिख रहा है और दोनों ऐप्स में अंतर कर पाना मुश्किल है.
वॉट्सऐप और ‘Jio chat’ में समानताएं
इंटरफेस की बात करें तो दोनों ऐप्स इतने समान दिखते हैं कि कोई भी इसे देखकर धोखा खा सकता है. ‘Jio chat’ में वॉट्सऐप की तरह ही सभी फीचर्स को प्लेस किया गया है. प्रोडक्ट नेम की प्लेसमेंट से लेकर कैमरा सर्च आइकन, चैट व स्टेट टैब सहित सब कुछ एक जैसा दिखता है.
Read Below Advertisement
इसके अलवा इस ऐप में आपको स्टीकर्स भी मिलेंगे और वॉट्सऐप की तरह आप इसमें भी एक साथ 4 लोगों को वीडियो कॉल्स कर सकते हैं.