आदित्य तिवारी कबीर हत्याकाण्ड: कई पुलिस के रडार पर

आदित्य तिवारी कबीर हत्याकाण्ड: कई पुलिस के रडार पर
आदित्य तिवारी कबीर

बस्ती (भा.ब.). बहुचर्चित  आदित्य तिवारी कबीर हत्याकाण्ड में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य अभिजीत सिंह को पुलिस द्वारा 25 हजार का ईनामिया घोषित किये जाने के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष शिवांशु मिश्र ने कहा की अभिजीत सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है.

प्रशासन द्वारा दूसरे अभियुक्त प्रशांत पाण्डेय उर्फ मून्नू पर भी 25 हजार का ईनाम रखा गया है. अभी तक ये दोनों ही पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

सवाल उठता है की पुलिस के जारी मुकदमे की लिस्ट में जब अभिजीत सिंह का नाम दर्ज था तो अब तक भाजपा संगठन ने उसे पार्टी से क्यों नहीं निकाला.

जब मामला ईनामी हुआ तो अपनी लाज बचाने को उसे पार्टी से निकालने का दावा किया जाने लगा.

अब तक के मामले को देखा जाए तो पार्टी के ही कुछ नेता और उनके समर्थक केस में फंसते नजर आ रहे है. सूत्रों की मानें तो पूरा मामला प्रापर्टी विवाद और रास्ते का रोड़ा हटाकर खुद को स्थापित करने का परिणाम है.

कबीर के समर्थकों में नाराजगी

अब तक कबीर तिवारी हत्याकाण्ड का खुलासा ना होने से उनके समर्थक और चाहने वालों में नाराजगी है.

कबीर तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके समर्थकों ने 15 अक्टूबर को कैंडिल मार्च का आयोजन किया था.

प्रशासन द्वारा कैंडिल मार्च को परमिशन नहीं मिली. इसकी जानकारी होते ही समर्थक मायूस हो गये.

प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ लोगों ने आक्रोश जताया.

सनद रहे कबीर तिवारी हत्याकाण्ड से उपजे विवाद के बाद बस्ती के तत्कालीन डीएम और एसपी को बस्ती से विदा होना पड़ा था.

नवागत डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी हेमराज मीणा के सामने इस मामले के खुलासे की बड़ी जिम्मेदारी है.

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.

Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter –  https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti

कबीर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंhttps://bhartiyabastiportal.com/tag/aditya-tiwari-kabir/ पर.

On