राधा, कृष्ण की छवियों में भा गये नन्हें-मुन्ने छात्र

राधा, कृष्ण की छवियों में भा गये नन्हें-मुन्ने छात्र
4 21

बस्ती (Basti News) । मंगलवार को सत्यम् शिवम् सुन्दरम् पले ग्रुप पाण्डेय बाजार में नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने श्री राधा, कृष्ण, गोपियां, ग्वाल बाल का रूप धर मनोहारी प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कभी बंशी की धुन पर नाचते तो कभी रास रचाते राधा कृष्ण की मोहक छवियों ने मन मोह लिया।

छात्र-छात्राओं ने कृष्ण कन्हैया के विभिन्न लीलाओं की जीवन्त प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। श्री कृष्ण लीला में इंकाश, विवेक, कुंज, विभू, इशानी, लवी, नक्श, देवांश, रागवी, विराज, अरविका, नव्या, अदिति, रघुवीर, स्वरा, शिवांस, मानस, प्रिन्सीराज, यशवीर, मानस, अभिनेष आदि की भूमिकाओं को सराहा गया। तेजस्वी मोदनवाल को प्रथम, देवांश गुप्ता द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली अनन्या कसौधन को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता नन्दकिशोर साहू ने छात्रों का मनोबल बढाते हुये कहा कि विद्यालयों में ऐसे आयोजनों से छात्रों को अपनी संस्कृति, सभ्यता और प्रार्थना पद्धति का स्वाभाविक ज्ञान होता है।

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

प्रबंधक नीतू अरोरा ने अभिभावकों, आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों से परिचित कराना है। छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में शिक्षिका पूजा, शेफाली, जया, सोनम, जान्वी, नैन्सी, दिव्या आदि ने विशेष योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 17 September 2025: वृश्चिक,कन्या, सिंह, मीन, मिथुन, कर्क,वृषभ,मेष,मकर,धनु,कुंभ, तुला का आज का राशिफल

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti