जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला रिहा

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abudllah) रिहा कर दिये गये हैं. मंगलवार को अधिकारी ने जानकारी दी कि उन पर से पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी PSA हटा लिया गया है. बीते साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए हटाये जाने संबंधी विधेयक राज्यसभा में पेश किये जाने पर अब्दुल्ला को हिरासत में रखा गया था. उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में उनकी रिहाई पर याचिका दाखिल की थी.
इससे पहले उमर के पिता और राज्य के पूर्व सीएम रहे फारुक अब्दुल्ला को भी रिहा कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने उमर से मुलाकात की थी.
बीते 10 मार्च को 50 साल के हुए अब्दुल्ला ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद, 232 दिन हिरासत में गुजारे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को पूर्व में एहतियातन हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में पांच फरवरी को उन पर पीएसए लगा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
ताजा खबरें
About The Author
