अभिनेता सोनू सूद के घर तीसरे दिन इनकम टैक्स की दबिश

मुंबई कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों के लिए मसीहा बने सोनू सूद के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। आयकर विभाग की टीम बीते तीन दिनों से उनके ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर ही है। मुंबई, पुणे समेत कुल 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
आज तीसरे दिन सोनू सूद के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की है। ये देरी इसलिए हुई है क्योंकि उनका अकाउंटेंट यात्रा कर रहा था। सोनू पर ये कार्रवाई बुधवार से शुरू हुई है और मुंबई और लखनऊ की 6 संपत्तियों की जांच की गई है। सूत्रों का दावा है कि उन्हें सोनू के अकाउंट्स में भारी टैक्स की हेरफेर के सबूत मिले हैं। बता दें कि कोरोना काल में सोनू सूद ने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। अपनी इस मदद की वजह से एक्टर मसीहा के रुप में फेमस हो गए हैं। एक्टर के मुंबई वाले घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
सोनू पर हुई इस कार्रवाई पर शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामनाÓ में संपादकीय के जरिए इसे केंद्र सरकार द्वारा 'खुन्नस निकालनेÓ वाली बात बताया है। इसके अलावा पार्टी ने अभिनेता पर हुई कार्रवाई की आड़ में महाराष्ट्र के मंत्रियों के खिलाफ जारी जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं।