खट्टर सरकार में 'पेपर लीक माफिया' का केंद्र बना हरियाणा : सुरजेवाला

नयी दिल्ली(आरएनएस). कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार में हरियाणा 'पेपर लीक माफिया' और 'पेपर बेच माफिया' का केंद्र बन गया है. उन्होंने जेईई (मुख्य) परीक्षा में एक निजी संस्थान द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी किये जाने का हवाला देते हुए कहा कि सोनीपत में इस परीक्षा का पेपर लीक किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया, ''खट्टर-चौटाला सरकार में हरियाणा ''पेपर लीक माफिया'' व ''पेपर बेच माफिया'' का केंद्र बन गया है, जहां पर पेपर लीक माफिया में कानून का कोई भय नहीं रह गया है.'' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया, ''पिछले सालों में लगातार 28 बार से अधिक अलग-अलग पदों के पेपर 'पेपर लीक माफिया' व 'पेपर बेच माफिया' के माध्यम से लीक हुए और बेचे गए. आज तक भाजपा-जजपा सरकार न तो इस माफिया का भंडाफोड़ कर पाई और न उस पर रोक लगा पाई और न ही उन्हें सजा दिलवा पाई. इस कारण पेपर लीक माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.