वानर से मित्रता : एक अनुभव

वानर से मित्रता : एक अनुभव
tanveer jafari
तनवीर जाफ़री
पिछले दिनों सूर्योदय से पूर्व पार्क में सैर कर रहा था. तभी एक बन्दर पार्क में उछल कूद मचाने लगा. कई लोग उसकी ओर आकर्षित हुये. परन्तु वह सबको अपने 'वानरीय अंदाज़' में डराने लगा. फिर वह एक पेड़ पर ख़ामोशी से जा बैठा. जैसे ही मैं उस पेड़ के क़रीब से गुज़रा वह छलांग मार कर मेरे कंधे पर आ बैठा . चूंकि किसी बंदर के संपर्क में आने का मेरे जीवन का यह पहला अनुभव था इसलिये सिर पर सवार उस बन्दर से भयभीत होना भी स्वाभाविक था. चूँकि उस समय मेरी सैर की शुरुआत थी इसलिये मैं सोच में पड़ गया कि इन  'महानुभाव' को कंधे पर बिठाये बिठाये मैं आगे डेढ़ दो घण्टे तक घूमता फिरूं या इनसे पीछा छुड़ाने का कोई उपाय करूँ.
 
मैंने निर्णय लिया कि अपनी सैर पूरी की जाय और इन्हें इनकी मर्ज़ी पर छोड़ दिया जाये कि यह जब तक चाहें कंधे पर सवार रहें और जब चाहें कूद भागें. यह निर्णय कर मैं लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेलवे स्टेशन की ओर चल पड़ा. उधर दिल में डर भी पैदा हो रहा था कि कहीं यह हज़रत कान या गर्दन पर काट न खायें  दूसरी तरफ़ इन्हें कंधे पर सवार देख रास्ते में मिलने वाले कुत्ते भोंकते हुये मेरे पीछे पड़ गये. बहरहाल 'भय' और 'कुत्ता विरोध', सभी बाधाओं को पार कर मैं जैसे ही स्टेशन के क़रीब पहुंचा यह वहां की रोशनी व रौनक़ देख कंधे से कूद किसी दीवार पर फिर छत पर कूदते फांदते अपने वास्तविक 'अवतार ' में आ गये और अदृश्य हो गये.
 
बन्दर के जाने के बाद मैंने राहत की सांस ली और अख़बार देखने चला गया. दस मिनट बाद जब मैं वापस स्टेशन की तरफ़ आया तो स्टेशन पर पलने वाले 5 हट्टे कट्टे कुत्ते उसी अकेले बन्दर को चारों तरफ़ से घेरे हुये उसपर भौंक रहे हैं और अकेला होने के बावजूद वह बन्दर अपने डरावने दांत दिखाकर उनसे संघर्षरत है. दोनों पक्ष केवल एक दूसरे को 'गालियां ' ही दे रहे थे. और कई लोग 'अपने पूर्वज ' के प्रति हमदर्दी दिखाते हुये उसे बिस्कुट,ब्रेड पकोड़ा आदि का 'ऑफ़र ' दे रहे थे. परन्तु वह चूंकि पूरे ग़ुस्से में 'युद्धरत ' था इसलिये किसी से खाने की कोई सामग्री स्वीकार नहीं कर रहा था. आख़िर कार कुत्तों ने जैसे ही बन्दर को अपनी पीठ दिखाई बड़ी ही फुर्ती से इसने एक कुत्ते के पीछे उछल कर उसे दांत काटा और लड़ाई फ़तेह कर बिजली की तरह फुर्ती से वापस ऊँची बाउंड्री पर चढ़ गया और फिर दीवार छतों से होता हुआ भागने लगा. मैं भी इस ग़लतफ़हमी में कुछ दूर उसे पुचकारता हुआ उसके पीछे गया कि मेरे साथ यह लगभग आधे घण्टे रहा है इसलिये मुझे पहचान कर शायद मेरे पास आ जायेगा. परन्तु मेरा यह सोचना ग़लत था. क्योंकि वह युद्ध करके आया था उस समय उसका ब्लड प्रेशर हाई था. इसलिये वह उछलता कूदता दूर भागता चला गया. और मैं फिर सैर करने लगभग एक किलोमीटर दूर चला गया.
 
लगभग एक घंटे का समय सैर और एक्सएरसाइज़ में बिताने के बाद जब मैं पुनः उसी स्थान पर आया जहाँ वह बन्दर मुझे छोड़ कर कूद भागा था उस क्षण मैंने देखा कि वह बन्दर एक टीन शेड पर बैठा है और नीचे चार कुत्ते उसकी तरफ़ देखकर भोंक रहे हैं. बन्दर भी ऊपर बैठा बैठा उन्हें ' जवाबी गलियां' दे रहा है. शायद कुत्ते बन्दर से कह रहे हों- अबे हिम्मत है तो नीचे उतर के दिखा. तो जवाब में बन्दर भी कहता होगा - अबे कूतो ऊपर आओ तो बताऊँ. इसी वार्तालाप के बीच जब मैं पहुंचा तो मैं ने अपने पूर्वज 'मित्र ' का पक्ष लेते हुये कुत्तों को दूर तक दौड़ाया. और बाद में जैसे ही बन्दर के पास आया वह पुनः छलांग मारकर मेरे कंधे पर विराजमान हो गया. इसबार आत्मीयता पहले से अधिक थी. क्योंकि एक तो मुझसे मिलना दूसरी बार हुआ था दूसरे उसके दुश्मन कुत्तों को भागने में मेरी भूमिका उसने देखी थी.
 
वह मेरे साथ  फिर लगभग एक किलोमीटर तक मेरे काँधे पर सवार होकर आया. रास्ते भर फिर वही कुत्तों का पीछे पड़ना और परिचित-अपरिचित लोगों का बन्दर को लेकर तरह तरह का सवाल करना. मैं उसे फिर उसी पार्क में लेकर आया जहाँ से वह सुबह मेरे साथ हो चला था. वहां वह कूद कर भाग तो गया परन्तु थोड़ी ही देर बाद वह तीसरी बार मेरे काँधे पर आ बैठा और मेरे साथ मेरे घर तक आ गया. यहाँ मेरे परिजन उसे साथ देख हैरान हुये. मेरी धर्मपत्नी ने उसे केला लाकर दिया. उसने आधा अधूरा केला खाया. और केला खाते ही मेरे सिर पर रखी कैप लेकर उछल कर दीवार पर चढ़ गया. फिर मैं उससे अपनी टोपी वापस मांगता रहा परन्तु उसके अंदर का 'वानर ' जाग चुका था. वह टोपी लेकर भाग गया. फिर आज तक न वह बंदर दिखाई दिया न ही टोपी वापस मिली.
 
कथा सार - पशु, जहाँ मनुष्य की प्रेम व सहयोग की भाषा समझता है वहीं वह अपने 'पशुत्व ' से भी बाज़ नहीं आता.  
On
Follow Us On Google News

ताजा खबरें

वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक आई सामने, देखे अपने शहर का रूट और किराया
गर्मी खत्म हो जाए और आए Monsoon तो जरूर घूमें यूपी के ये जिले, मन हो जाएगा खुश, मिलेगी शानदार सेल्फी
Lok Sabha Election 2024: हरीश द्विवेदी के नामांकन में BJP का शक्ति प्रदर्शन, जातीय गणित साधने पहुंचे ये दिग्गज नेता
Covishield लगवाने वालों को सच में है हार्ट अटैक का खतरा? जानें- क्या कहता है विज्ञान
उत्तर प्रदेश मे इस तारीख से होगी बारिश जाने अपने शहर का हाल
Doomariyaganj Lok Sabha Election 2024: बस्ती-बेवा बॉर्डर पर सख्ती, इन बातों का रखें ख्याल, पुलिस ने दिए दिशानिर्देश
उत्तर प्रदेश के इन शहरों को मिल सकती है वंदे भारत मेट्रो चेक करे रूट
Indian Railway News: New Delhi रेलवे स्टेशन से 4 साल तक नहीं चलेंगी 300 ट्रेनें! जानें- कैसे मिलेगी आपको ट्रेन
Indian Railway Trains 2024: घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो देखें यहा लिस्ट, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन
UP Board News: स्टूडेंट्स के लिए यूपी बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब हर मुश्किल होगी आसान
India Weather Updates: प्रचंड गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश के आसार, जानें यूपी में क्या होगा? IMD का आया अलर्ट
May Holiday List 2024: मई में इन 9 तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
दिल्ली मेट्रो की तरह वंदे भारत मेट्रो मे होगी बैठने की सुविधा, जानें रूट और किराया
इंटरसिटी की जगह लेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन इन रूटों पे चलना तय देखे रूट
Indian Railway News: गोरखपुर जा रही ट्रेन में फूड प्वाइजनिंग! 20 से ज्यादा यात्री पड़े बीमार
UP Weather News: यूपी के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश और आंधी के आसार, जानें- आपके जिले का हाल
Uttar Pradesh मे AC, Washing Machine, Cooler ठीक कराने के लिए नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज जाने कैसे
Basti Lok Sabha Chunav में अखिलेश यादव की रणनीति का होगा लाभ! क्या इतिहास दोहरा पाएंगी सपा?
Bullet Train: इस दिन से चलने जा रही है देश की पहली बुलेट ट्रेन! देखें रूट और समय
उत्तर प्रदेश मे बना पहला कांच का पुल खासियत जान के हो जाएंगे हैरान