Covid 3rd Wave: NIDM की रिपोर्ट में दावा- सितंबर अक्टूबर में आ सकती है तीसरी लहर, हर दिन 6 लाख नए केस का दावा

बता दें देश में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,35,110 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,067, कर्नाटक के 37,155, तमिलनाडु के 34,734, दिल्ली के 25,079, उत्तर प्रदेश के 22,792, केरल के 19,584 और पश्चिम बंगाल के 18,371 लोग थे. स्टडी में सलाह दी गई है कि बच्चों के वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जाए. बता दें ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि तीसरी लहर में बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है
ताजा खबरें
About The Author
