पीएम मोदी ने किया मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन का उद्घाटन
India Nepal Pm Modi Kp Sharma Oli

भारत -नेपाल (Nepal India) के बीच करीबी और ज्यादा बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली (Kp sharma Oli) ने मंगलवार को दक्षिण एशिया (south asia) की पहली सीमा पार जाने वाली पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

यह पाइपलाइन बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) से नेपाल (nepal)के अमलेखगंज (amlekhganj) को जोड़ती है.

इस अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना के शीघ्र कार्यान्वयन पर प्रशंसा व्यक्त की. यह परियोजना निर्धारित समयसीमा से काफी पहले पूरी हो गई है.

Nepal से मिला निमंत्रण

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 69 किलोमीटर लंबी मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन नेपाल के लोगों को किफायती लागत पर स्वच्छ पेट्रोलियम उत्पाद उपलब्ध कराएगी. इस पाइपलाइन की क्षमता दो मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है.

उन्होंने प्रधानमंत्री ओली की उस घोषणा का स्वागत किया, जिसमें नेपाल में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की बात कही गई है.

nepal india, nepal, india, bilateral india and nepal, kp sharma oli, narendra modi,Motihari,amlekhganj,bihar
तस्वीर – पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर से

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उच्चतम राजनीतिक स्तर पर नियमित मेल-मिलाप ने भारत-नेपाल (nepal India) साझेदारी के विस्तार के लिए एक अग्रगामी एजेंडा निर्धारित किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों का प्रगाढ़ होना जारी रहेगा तथा इनका अलग-अलग क्षेत्रों तक विस्तार होगा.

प्रधानमंत्री ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल का दौरा करने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

Nepal संग द्विपक्षीय प्रगति पर खुशी

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मुझे ख़ुशी है कि हमारी संयुक्त कोशिशों से हमारे द्विपक्षीय प्रगति कर रहे हैं और आज हम मोरिहारी-अमलेखगंज में  हम मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के संयुक्त उद्घाटन में भाग ले रहे हैं.’

मोदी ने कहा कि ‘ विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नए क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नए अवसरों का लाभ उठाया है. हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो.’

उन्होंने कहा कि ‘विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नए क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नए अवसरों का लाभ उठाया है. हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो.’

यह भी पढ़ें: UNHRC में भारत ने दोहराया- J&K हमारा आंतरिक मामला

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti