बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन
Irfan Khan

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (irrfan khan ) का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. 53 वर्षीय इरफान को बीते दिनों मंबई के कोकिला बेन अस्पताल में पेट में इंफेक्शन की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.

53 वर्षीय खान को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपनी 95 वर्षीय मां सईदा बेगम को चार दिन पहले जयपुर में खो दिया था. अभिनेता  राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे.

खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था, जो कैंसर का एक दुर्लभ रूप है जिसका शिकार वह साल 2018 में हुए. इसके बाद वह इलाज के लिए विदेश चले गए थे. एक बयान में कहा गाय कि अभिनेता इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रहे थे. बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.

कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिंग की थी.

इरफान खान के निधन पर किसने क्या कहा?

Irrfan Khan के निधन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा-‘हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर चौंक गया. उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा और उनकी आत्मा को शांति मिले.’

अभिनेत्री रविना टंडन ने लिखा- ‘एक शानदार कोस्टार, एक अभिनेता के रूप में उत्कृष्टता, और एक खूबसूरत इंसान, आप अपूरणीय इरफान खान हैं. हमने आपको बहुत जल्द खो दिया! अविश्वसनीय. ओम शांति ??’

डॉक्टर कवि कुमार विश्वास ने लिखा- ‪प्रथा और हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से सफ़र शुरू करके चाणक्य जैसै सीरियलों के रास्ते हॉलीवुड तक अपनी बड़ी बड़ी आँखों से बोलते अभिनय की धाक जमाने वाले, भारतीय सिनेमा के सबसे प्रातिभ ग्लोबल अभिनेताओं में से एक, मेरे बहुत पुराने दोस्त और एक सच्चे भारतीय इरफ़ान का यूँ जाना तोड़ गया‬ ! ख़राब तबीयत में भी उनकी ज़िंदादिली और हाल पूछने पर जवाब में कोई जुमला उछाल कर आने वाली बेधड़क हंसी कानों में गूंज रही है ! ये भी कोई बात हुई यार….?
‪“रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,‬
‪तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई !‬
‪इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी,‬
‪यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई..!”?‬

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti