गोदावरी में नाव पलटी : 12 की मौत, 30 गायब; 10 लाख के मुआवजे का ऐलान
इसके साथ ही इस घटना में गायब लोगों की संख्या 30 बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार रविवार को एक पर्यटक स्थल पर ले जाने वाली एक नाव उस वक्त डूब गई जब वह करीब 60 लोगों को लेकर जा रही थी.
इसमें जिसमें नौ सदस्यीय चालक दल भी शामिल था और उनमें से 17 को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था जबकि अन्य की तलाश जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ.’
पीएम ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बचाव अभियान अभी चल रहा है.
जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
जब यह दुर्घटना हुई तब निजी ऑपरेटर से संबंधित नाव पापिकोंडालु पर्यटन स्थल की ओर जा रही थी.
उन्होंने कहा कि एक बड़ी चट्टान से टकराने के चलते यह घटना हुई.
पुलिस ने कहा कि अब तक 12 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि स्थानीय लोगों ने 17 लोगों को बचाया है.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की दो टीमों को मिलाकर कुल 140 कर्मियों को बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है.
ताजा खबरें
About The Author