गौर के लाल चंद्र प्रकाश के कला की दीवानी है दुनिया, आप भी जानें क्यों

गौर के लाल चंद्र प्रकाश के कला की दीवानी है दुनिया, आप भी जानें क्यों
Basti News

संवाददाता- बस्ती(Basti). युवा चित्रकार (Artist) चन्द्र प्रकाश चौधरी एक सामान्य किसान परिवार से है. बस्ती (Basti) स्थित विकास खण्ड गौर (Gaur) निवासी चन्द्र प्रकाश की शुरुआती शिक्षा स्थानीय हंसराज इंटर कालेज से इंटर परीक्षा उत्तीर्ण कर आगे के अध्ययन के लिए साकेत डिग्री कालेज अयोध्या (Ayodhya) चले गए.

जहाँ से इन्होंने आर्ट से परास्नातक की शिक्षा ग्रहण किया.अपने पिता रामदुलारे चौधरी को मूर्तियाँ बनाते देख वहीं से कला प्रति झुकाव पैदा हुआ.

पिता राम दुलारे चौधरी एक मध्यम वर्गीय किसान है जो कि अपना कृषि का व्यवसाय करते है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेश

Artist चंद्रप्रकाश ने यूपी के सभी सीएम का बनाया चित्र

बेहद सरल स्वाभाव व मृदुभाषी चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपने कला के माध्यम से अब तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी मुख्यमंत्रियों  (Chief Minister)से लेकर स्थानीय स्तर तक के नेताओ का चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वर

कला पेशेवर अध्ययन के लिए देश के विविध संस्थानो जैसे राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, प्रचीन कला केन्द्र चंडीगढ, आदि से जुड़ कर चित्रकला का अध्ययन व प्रशिक्षण प्राप्त किया .

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

फिर इन्होने सन 2011 मे अपने गृह जनपद बस्ती मे प्रथम बार एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन कर अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया.

जिसकी जनमानस मे मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी. इन्होने राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ (Lalit kala acadmey), के साथ साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय (AMU ), सुलतानपुर, अयोध्या , गोण्डा, मनवर महोत्सव हर्रैया,बस्ती, अम्बेडकर नगर, कप्तानगंज आदि प्रदेश के विविध स्थानो व जनपदो मे अपने चित्र कृतियो का प्रदर्शन कर अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया .

सन 2012 राज्यस्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी देव इन्द्रावती पी.जी.कालेज कटहरी, अम्बेडकर नगर मे इन्हे ष्फस्ट एण्ड लास्टष् नामक चित्रकृती के लिए सुप्रसिध्द अन्तर राष्ट्रीय चित्रकार किशन सोनीजी द्वारा सम्मानित किया .

इन माध्यमों में की रचना

चन्द्र प्रकाश चौधरी ने विविध माध्यमों से चित्रों की रचना की है जिनमे आयल, जल, क्रेयान, पेन्सिल स्केज प्रमुख है .

साल 2013 मे इन्हे रामकथा विषय पर उत्कृष्ट चित्राकंन के तत्कालीन सी.ओ. बीकापुर तारकेश्वर पाण्डेय जी द्वारा सम्मानित किया गया व 2014 मे क्षेत्रीय कला मेला सुलतान पुर मे सुप्रसिध्द लोक विधा की चित्रकत्री डा. कुमुद सिंह जी सम्मानित किया गया .

इसी वर्ष इन्हे राष्ट्रीय कला मेला में ‘द फ्यूचर’ नामक कला कृति लिए विश्व की प्रथम महिला कला डी.लिट. प्रो.चित्रलेखा सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया द्य कला के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी चन्द्र प्रकाश नें चित्रकला, वाद विवाद, आशु भाषण, क्राफ्ट कला, रंगोली आदि प्रतियोगिताओ मे प्रथम पुरस्कारो से सम्मानित होकर अपने जिले व क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है .

चित्रकार ने अनेके चित्रश्रृंखलाये तैयार किया है. जिसमे भारत के अब तक सभी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, भारतरत्न, तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमुख है .

लेखन कार्यों में भी दक्षता

कलाकारी के साथ ही साथ चन्द्र प्रकाश चौधरी ने लेखन कार्यो मे भी अपनी दक्षता का परिचय दिया है बेहतरीन लेख व प्रभाव पूर्ण संवादो के दम पर इनकी रचनाये व लेख समाचार पत्रो मे अपना विशिष्ठ स्थान बना चुकी है .

इतना ही नही इन्होने इण्टर मीडिएट के विद्यार्थियो व कला पाठको के लिए, (प्रकृति चित्रण – पुष्प चित्रण) नामक पुस्तक की रचना किया है जिसकी देश अनेको कलाविदो व लेखको ने मुक्त कंठ से सराहना की है .

चन्द्र प्रकाश चौधरी द्वारा सृजित चित्र देश कई संग्रहालयो मे संग्रहित है और बस्ती जनपद के प्रमुख नेताओ पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह, कप्तानगंज विधायक सी.ए.चंद्र प्रकाश शुक्ल, राना कृष्ण किंकर सिंह, आदि के निजी संग्रह मे है.

बस्ती पूर्व जिलाधिकारी राजशेखर व वर्तमान जिलाबेसिक शिक्षाअधिकारी अरूण कुमार आदि ने चित्रकार की कला कुशलता की भूरि भूरि प्रशंसा की है.

कला के लिए अथक साधना

ग्रामीण अंचल में कला शिक्षा को लेकर इन्होने समय समय पर नि: शुल्क चित्रकला प्रशिक्षण शिविरो का व चित्रकला प्रतियोगिताओ आयोजन करते रहे है इन्होने ग्रामीण गरीबों के बच्चो को मुफ्त मे कला शिक्षा व पाठ्य समाग्री वितरण आयोजन करते रहते है .

प्रचार प्रसार से दूर सर्वथा दूर रहकर एकान्त कला साधना के अभ्यासी युवा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी जी ने अपने अल्पकाल मे अथक साधना की है. भीड़ भाड़ और कोलाहल इन्हें कभी अभीष्ट नही रहे है .यही कारण है कि शहरो को छोड़ उन्होने ग्राम अंचल मे कला की दीर्घ साधना कर रहे है .

इनकी कला साधना सदैव प्रशंसा की पात्र रही है .उनकी तूलिका ने न केवल मानव संवेगो और संवेदनाओ को आकार दिया है अपितु प्रकृति के विभिन्न रम्यरूपो को सजीवता के साथ साकार किया है .साथ ही ग्रामीण और शहरी गरीब बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए ये वर्तमान समय मे जनपद बस्ती के दर्जनो से अधिक स्कूलो व संस्थाओ से जुड़कर निःशुल्क नवनिहालो मे कला की अलख जगा रहे है .

यह भी पढ़ें: जानें क्यों गौर को बनाया जाना चाहिए तहसील

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti