कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बेटियों के साथ यह कैसा मजाक?

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बेटियों के साथ यह कैसा मजाक?
Img 20190909 Wa00002

बस्ती (Basti). बाजार में भले ही देशी घी की कीमत 800 से लेकर एक हजार रूपया किलो हो किन्तु बेसिक शिक्षा विभाग (BSA) ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (Kasturba Gandhi vidyalaya)में आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिये जिस निविदा को स्वीकृति दिया है वह फर्म देशी घी 2 रूपये 80 पैसे किलो के भाव से आपूर्ति देगी.

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव उपाध्याय ने इस हास्यास्पद निविदा को निरस्त करने की मांग अपर जिलाधिकारी से किया.

एडीएम ने इस मामले में शिकायत को गंभीरता से लेते हुये बीएसए को अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

 Kasturba Gandhi vidyalaya सामग्री के लिए निविदा

भाजयुमो नेता अभिनव उपाध्याय ने एडीएम को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सामग्री आपूर्ति हेतु निविदा एडीएम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में खोली गई और बिना तथ्यों की जांच के न जाने किन परिस्थितियों में प्रियांश एसोसियेट की निविदा को स्वीकृति दे दी गई.

बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग

पत्र में कहा गया है कि यदि प्रियांश एसोसियेट द्वारा दिये गये दरों का खुले बाजार दर से परीक्षण करा लिया जाय तो स्पष्ट हो जायेगा कि किस प्रकार से शासन प्रशासन और सरकार के मंशा की धज्जियां उडाते हुये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं के हितों के साथ खिलवाड़ करने का षड़यंत्र किया गया है.

Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल यह भी पढ़ें: Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल

शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रियांश एसोसियेट ने क्रम संख्या 8 पर उड़द दाल 3.70 रूपया प्रति किलो, क्रमांक संख्या 13 पर मंूग दल 3 रूपया प्रति किलो, क्रमांक संख्या 17 पर सूजी 9 रूपये किलो, क्रमांक संख्या 33 में छोटी इलायची 2 रूपये किलो, क्रमांक संख्या 66 पर देशी घी 2 रूपये 80 पैसे किलो, क्रमांक संख्या 88 पर 3 रूपया 85 पैसा किलो काजू आदि का हास्यास्पद दर दिया गया है. थोक बाजार में भी इस दर पर सामानों की उपलब्धता संभव नही है.

Kasturba Gandhi vidyalaya पर BJYM नेता ने कहा

भाजयुमो नेता अभिनव का कहना है कि विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से मिलीभगत कर प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के साथ खिलवाड़ का दुस्साहस किया जा रहा है.उन्होने तत्काल प्रभाव से निविदा निरस्त कर नये सिरे से व्यवहारिक स्तर पर निविदा खोला जाना सुनिश्चित कराने की मांग किया है जिससे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बेटियों के अधिकार के साथ खिलवाड़ न हो सके.

भाजयुमो नेता अभिनव ने कहा है कि यदि निविदा निरस्त कर व्यवहारिक स्तर पर कार्यवाही न हुई तो वे जनहित में प्रकरण को मुख्यमंत्री तक ले जाने और दोषियों पर कार्यवाही को बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का पुतला फूंकने जा रहे युवा कांग्रेस पदाधिकारी गिरफ्तार, रिहा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti