सर्व धर्म प्रार्थना के साथ स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन प्रशिक्षण सम्पन्न

सर्व धर्म प्रार्थना के साथ स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन प्रशिक्षण सम्पन्न
12 1

बस्ती (Basti news)। बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर सर्व धर्म प्रार्थना के साथ सम्पन्न हुआ। मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र कबीर चौरा सत्संग भवन मगहर के परिसर में चल रहे बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट कुलदीप सिंह ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि अपने अपने विद्यालय में जाकर अपनी पंजीकृत यूनिट को आगामी आयोजनों के लिये तैयार रखें।
लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, अजय सिंह, राज रतन सेन सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी,डीओसी रमेश यादव,जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल,महेश,शिव रतन,निवेदिता ओझा,मोनिका सिंह,सरोज सिंह,सर्व दमन सिंह,विकास तिवारी,श्याम बिहारी,शांति देवी,प्रियंका यादव,श्रुति त्रिपाठी,सुरेंद्र चौधरी,अनूप कुमार सिंह,पंकज यादव,आदि मौजूद रहे।

On
Tags: