पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में सतीश द्विवेदी का स्वागत

स्वागत से अभिभूत द्विवेदी जी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप प्राथमिक विद्यालयों का गुणवत्ता परक शिक्षा की व्यवस्था करायी जाएगी जिससे शहरी क्षेत्र के पलायन को रोका जा सकें साथ ही परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधारी जायेगी और बेसिक शिक्षा का स्तर ऊंचा किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मिड-डे मिल की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा।
न0पा0 अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री पुष्कर मिश्र ने कहा कि सतीश द्विवेदी जी विद्यार्थी परिशद से ही हम लोगों के साथ जुड़े रहे उनकी इमानदार छवि से प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा में अभूतपूर्व सुधार होगा। इनके मंत्री बनने से युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और कार्यकर्ताओं में एक जुटता आई है।
स्वागत करने वालों में संतोष शुक्ला,सतीश सोनकर,पप्पू भईया,संजय उपाध्याय, सभासदगण-गौतम यादव,चुनमुन लाल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव,मो0 इदरीश, प्रमोद कनौजिया, सुभाष श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ला, नवीन श्रीवास्तव,ताड़क जायसवाल, आशीश शुक्ला,तथा रामू पाठक,गोपाल चैरसिया,रणजीत सिंह, महेन्द्र शंकर, लवकुश चैबे,चिन्टू मिश्रा, विक्की भट्ठ, विशाल यादव,निशार अहमद, अमर निशाद, अनिल कमलापूरी,रामजियावन दूबे, राजमणि पाण्डेय, अरूण भारती, सुधाकर पाण्डेय, विवेक मिश्रा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ताजा खबरें
About The Author
