बस्ती के किसान रेडियो को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मिला द्वितीय पुरस्कार

बस्ती के किसान रेडियो को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मिला द्वितीय पुरस्कार
3 2

बस्ती (Basti News) । बस्ती मण्डल (Basti Divison) मुख्यालय से पिछले 7 वर्षो से सक्रिय किसान रेडियो 90.4 के कार्यक्रम चलो गांव की ओर के लिये सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar) ने प्रबंधक अतुल शुक्ल को दिल्ली में आयोजित सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। बस्ती के किसान रेडियो (Kisan Radio) ने देश भर के सामुदायिक रेडियो प्रसारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

प्रबंधक अतुल शुक्ल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि बस्ती जैसे पिछड़े क्षेत्र में किसान एफ.एम. रेडियों को पूरी निष्ठा के साथ संचालित किया जा रहा है और ‘चलो गांव की ओर’ अमृत वर्षा के साथ ही अनेक कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं। पूरा प्रयास होता है कि अंचल के किसान, युवा, साहित्यकारों, कवियों, रचनाधर्मियो को अवसर देने के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा पर केन्द्रित कार्यक्रम प्रसारित हो। कहा कि यह पुरस्कार बस्ती के उन सुधी श्रोताओं और रेडियो से जुड़े साथियों का है जिन्होने देश भर में बस्ती का नाम रोशन किया।

किसान रेडियो 90.4 को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर विन्दवासिनी मिश्र, अम्बिकेश्वर मणि त्रिपाठी, मीरा चौधरी, श्रेया सिंह, शुभम शुक्ल, हरि प्रकाश पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय के साथ ही रेडियो से जुड़े श्रोताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti