छात्रों ने फोड़ी मटकी, राधा कृष्ण फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भा गई छवियां

प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने छात्रों को जन्माष्टमी पर्व के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि श्रीकृष्ण ने धरती से असुरों का विनाश किया। वे अति सहज होकर जहां ग्वाल बालों के साथ खेलते हुये वहीं योगेश्वर श्रीकृष्ण ने महाभारत में अर्जुन को जो ज्ञान दिया वह सदैव उपयोगी रहेगी। छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
राधा कृष्ण फैन्सी डेªस प्रतियोगिता में अर्नव त्रिपाठी, श्रेयांश पटेल, अयांश शुक्ल, फातिमा, श्रद्धा चौहान, आशुतोष पाण्डेय, आयुष्मान मिश्र, शैल्वी शुक्ल, प्रांजल चौहान, रितेश पाण्डेय, आयुषी गुप्ता, दिव्या यादव, हर्षिता कुमारी, तुषार, आरूष, सत्यम गुप्ता, अनन्या मिश्र आदि ने मोहक छवियों से मन मोह लिया।
कार्यक्रम संयोजन में प्रधानार्चा आर.के. उस्मानी के साथ ही मनीषा बरनवाल, अलका श्रीवास्तव, रीना त्रिपाठी, पूर्णिमा मिश्रा, वैशाली सिंह, रत्नेश सिंह, विनोद उपाध्याय, संजय सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।
ताजा खबरें
About The Author
