सेमिनार में हिस्सा लेने कोलकाता जायेंगे होम्यो चिकित्सक

Leading Hindi News Website
On
सेमिनार संयोजक एवं केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद भारत सरकार के पूर्व सदस्य डा. अनुरूद्ध वर्मा के हवाले से यह जानकारी देते हुये आयुष चिकित्साधिकारी एवं रिसर्च सोसायटी ऑफ इण्डिया जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि हैनीमैंन एजूकेशनल एण्ड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा 31 अगस्त से 1 सितम्बर तक पश्चिम बंगाल के ‘शरत भवन’ हावडा में आयोजित सेमिनार में होम्योपैथ के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक हिस्सा लेने के साथ ही अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
उत्तर प्रदेश से कुल 50 होम्योचिकित्सक हिस्सा लेंगे। डा. वी.के. वर्मा दीमागी बुखार, कारण और इलाज पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। बताया कि बस्ती से डा. शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी भी सेमिनार में हिस्सा लेंगे।
On
ताजा खबरें
About The Author
