बस्ती में Fit India अभियान की शुरूआत, DM माला ने बढ़ाया युवाओं का हौसला

बस्ती में Fit India अभियान की शुरूआत, DM माला ने बढ़ाया युवाओं का हौसला
14 1

बस्ती । राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day)के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में गुरूवार को अटल बिहारी बाजपेई आडिटोरियम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ‘फिट इण्डिया’ अभियान (Fit India Abhiyaan) की शुरूआत किया।

उन्होंने कहा कि बढते तनाव से मुक्ति के लिये फिट इण्डिया के संकल्प को हम सबको मिलकर सार्थक करना होगा। डीएम ने इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, एन.एस.एस, एन.सी.सी., बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये  कहा कि वे स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र में एम्बेसडर बनकर कार्य करें। डीएम ने अर्चना, चांदनी, रूपाली आर्या, संघ प्रिया गौतम, स्नेहा चौधरी, गायत्री पाल, स्मृति दूबे, अनुप्रिया यादव, रौनक रियाज, प्रिन्सी शुक्ला आदि को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका हौसला बढाया।

मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने फिटनेस मंत्र को आत्मसात करने पर जोर दिया। कहा कि योग, खेल हमारे जीवन का हिस्सा हैं।

बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी यह भी पढ़ें: बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी

तस्वीर- भारतीय बस्ती

जिला पंचायत राज  अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में तकनीकी जानकारी दी। उपस्थित लोगों को स्वच्छता एप के बारे में फिल्म के माध्यम से जानकारी दी गई।

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं यह भी पढ़ें: बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

जिला युवा समन्यवक गोपाल भगत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

कार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य, निलोफर उस्मानी, अवधेश मिश्र, मनीष शुक्ल, ओम प्रकाश मिश्र, सूरज कुमार, प्रेमचन्द्र मौर्य,  कल्याणी मिश्र, डा. राजेन्द्र प्रसाद बौद्ध, अल्का पाण्डेय, अंजली श्रीवास्तव, इति पाण्डेय, नजराना बतून, मलिक शबा अफजल आदि ने योगदान दिया।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti