बस्ती में Fit India अभियान की शुरूआत, DM माला ने बढ़ाया युवाओं का हौसला
उन्होंने कहा कि बढते तनाव से मुक्ति के लिये फिट इण्डिया के संकल्प को हम सबको मिलकर सार्थक करना होगा। डीएम ने इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, एन.एस.एस, एन.सी.सी., बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वे स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र में एम्बेसडर बनकर कार्य करें। डीएम ने अर्चना, चांदनी, रूपाली आर्या, संघ प्रिया गौतम, स्नेहा चौधरी, गायत्री पाल, स्मृति दूबे, अनुप्रिया यादव, रौनक रियाज, प्रिन्सी शुक्ला आदि को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका हौसला बढाया।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने फिटनेस मंत्र को आत्मसात करने पर जोर दिया। कहा कि योग, खेल हमारे जीवन का हिस्सा हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में तकनीकी जानकारी दी। उपस्थित लोगों को स्वच्छता एप के बारे में फिल्म के माध्यम से जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: बस्ती में सिंचाई विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर संघ का अधिवेशन सम्पन्न, ई. धर्मेन्द्र सिंह बने अध्यक्षजिला युवा समन्यवक गोपाल भगत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: UP में मौसम बदलेगा: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दीकार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य, निलोफर उस्मानी, अवधेश मिश्र, मनीष शुक्ल, ओम प्रकाश मिश्र, सूरज कुमार, प्रेमचन्द्र मौर्य, कल्याणी मिश्र, डा. राजेन्द्र प्रसाद बौद्ध, अल्का पाण्डेय, अंजली श्रीवास्तव, इति पाण्डेय, नजराना बतून, मलिक शबा अफजल आदि ने योगदान दिया।
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)