कोलकाता में सम्मानित हुए डा. वी.के. वर्मा

कोलकाता में सम्मानित हुए डा. वी.के. वर्मा
62

बस्ती (Basti news). होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को उनके चिकित्सकीय योगदान के लिये पश्चिम बंगाल (West Bengal)के ‘शरत भवन’ हावड़ा में आयोजित दो दिवसीय सातवें नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार में सम्मानित किया गया.

केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डा. रामजी सिंह और डा. एसएन. सिंह, डा. अनुरूद्ध वर्मा ने डा. वर्मा को सम्मानित करते हुये कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में होम्योपैथी का लाभ मरीजों तक पहुंचा रहे हैं.

सेमिनार में डा. वी.के. वर्मा ने ‘दीमागी बुखार, कारण और इलाज’ पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. बस्ती से डा. शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने भी सेमिनार में हिस्सा लिया. डा. वी.के. वर्मा को कोलकाता में सम्मानित किये जाने पर डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. मनोज मिश्र, डा. जे.पी. चौधरी, डा. सतीश चौधरी, डा. जुनेद अहमद खान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti