बस्ती के डीएफओ समेत 17 वनकर्मियों पर मुकदमा, खराब ब्रिकगार्ड लगाने का आरोप

बस्ती के डीएफओ समेत 17 वनकर्मियों पर मुकदमा, खराब ब्रिकगार्ड लगाने का आरोप
Untitled 6

संवाददाता- बस्ती. (Basti News) हाईवे किनारे लगाए गए बिक्रगार्ड में खराब ईंटों का प्रयोग करने के मामले में पूर्व डीएफओ समेत 17 वनकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से 12 वनकर्मी वर्तमान में विभिन्न पदों पर तैनात हैं, जिन्हें सक्षम अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है. कार्यदायी प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. बिक्रगार्ड में अधोमानक ईंट लगाने की जांच आख्या लोक लेखा समिति ने देते हुए कार्रवाई की संस्तुति की थी.

हाईवे निर्माण के दौरान 2017-18 में बस्ती-कलवारी-टांडा रूट पर पौधरोपण कर ब्रिकगार्ड बनाने थे. ये बिक्रगार्ड निर्धारित जगह पर न बनकर दूसरे रूट पर लगाए गए. उसके बाद भी जो बिक्रगार्ड बने, वे अधोमानक ईंटों से बने. इसके चलते सरकार के लाखों रुपये की क्षति हुई. मामला लोक लेखा समिति के समक्ष उठा तो समिति ने कार्रवाई की संस्तुति कर दी.

इस मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरनाथ यादव, तत्कालीन रेंजर कप्तानगंज सुरेंद्र प्रसाद कन्नौजिया, तत्कालीन रेंजर हर्रैया विनय कुमार मिश्र, वन दरोगा ओंकार सिंह, कृपशंकर, गार्ड राममूरत, नन्हे सिंह, शंभूनाथ माली, प्रेमप्रकाश वन रक्षक, विक्रम पासवान वन दरोगा को निलंबित कर दिया गया. सेवानिवृत्त डीएफओ विनोश शंकर व डिप्टी रेंजर श्रीराम समेत सभी 16 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बात की पुष्टि मुख्य वन संरक्षक कार्यालय पूर्वी वृत्त गोरखपुर ने की है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

कोतवाली थाने में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बस्ती नवीन प्रसाद शाक्य की तहरीर पर कोतवाली में देर शाम सेवानिवृत्त डीएफओ विनोद शंकर, मेसर्स सत्येंद्र कुमार पांडेय रुचि कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर सुरेंद्र कुमार कन्नौजिया, रेंजर विनय कुमार श्रीवास्तव, अमर नाथ यादव, कृपा शंकर, वनकर्मी विक्रम पासवान, राजेंद्र प्रसाद, सेवानिवृत्त श्रीराम, सेवानिवृत्त ओंकार सिंह, नन्हें सिंह, प्रेमप्रकाश, अजय कुमार भारती, जनार्दन नाथ, प्रह्लाद, राममूरत, शंभूनाथ मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आईपीसी की धारा 406 और 409 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti