जिन्दगी दांव पर लगाकर बस्ती के इस स्कूल में पढ़ने आ रहे बच्चे

-जितेन्द्र कुमार-
संवाददाता- बस्ती (Basti News). प्राथमिक विद्यालय बक्सर विकासखंड बस्ती सदर (Basti Sadar) के विद्यालय परिसर से होकर बिजली का तार विद्यालय के छत से सटकर विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई दिया गया है . इस बरसात के मौसम में बिजली के शॉर्ट सर्किट या अर्थिंग से विद्यालय भवन में कभी भी बिजली का करन्ट उतर सकता है जिससे बच्चों व अध्यापकों का जीवन खतरे में पड़ सकता है .
कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्चना सिंह और अध्यापकों से बातचीत करने पर संवाददाता को बताया गया कि इस संबंध में अध्यापकों द्वारा कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों व बिजली विभाग को सूचित कर विद्युत लाईन की सप्लाई विद्यालय परिसर से बाहर से कराने के लिए मांग किया किंतु अब तक कोई उचित कार्रवाई संबंधित विभागों ने नहीं किया.
जिससे पढ़ने आए बच्चो और अध्यापकों का जीवन कभी भी खतरे में पड़ सकता है समय रहते यदि विद्युत सप्लाई ना हटाई गई तो भारी दुर्घटना होना निश्चित है जब कोई भारी घटना घटती है तो शासन व प्रशासन को चेत आता है प्रशासन की भारी लापरवाही सैकड़ों अभिभावकों का गोद सूना कर सकता है. लोगों ने मांग किया है कि विद्यालय के छत से गुजर रहे बिजली के तार को तत्काल हटवाया जाय.