जिलाधिकारी बस्ती की पहल पर छबिलहा खोर के बच्चों को मिली सीट-बेंच

जिलाधिकारी बस्ती की पहल पर छबिलहा खोर के बच्चों को मिली सीट-बेंच
Feliphe Schiarolli Hes6nuc1mvc Unsplash

संवाददाता- बस्ती (Basti news)। प्राथमिक विद्यालय छबिलहा खोर में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (Collector Mala Srivastava)की पहल से जब बच्चों के लिये सीट बेन्च मिला तो उनके चेहरे खिल उठे ।
ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय छबिलहा खोर में डीएम माला श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षण किया था। अध्यापकों से विद्यालय की व्यवस्था का हाल जाना विद्यालय की प्रधानाद्ययपिका श्रीमती माधुरी सिंह ने बच्चो की पढ़ाई की सीट बेन्च अनुपलब्धता बताई थी विभाग ने इस विद्यालय के छात्रों के लिये सीट बेंच उपलब्ध करा दिये हैं ।


विद्यालय के परिसर प्रधानाद्ययपिका श्रीमती माधुरी सिंह के साथ अध्यापकगण , पत्रकार जितेन्द्र कुमार ,आँगन वाड़ी कार्यकत्री , रसोइयों व सफाईकर्मियों ने वृक्षारोपण किया । विद्यालय के समीप पूर्व माध्यमिक विद्यालय छबिलहा में भी सीट बेन्च की मांग विभाग से किया गया है।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti