जिलाधिकारी बस्ती की पहल पर छबिलहा खोर के बच्चों को मिली सीट-बेंच
Leading Hindi News Website
On
ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय छबिलहा खोर में डीएम माला श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षण किया था। अध्यापकों से विद्यालय की व्यवस्था का हाल जाना विद्यालय की प्रधानाद्ययपिका श्रीमती माधुरी सिंह ने बच्चो की पढ़ाई की सीट बेन्च अनुपलब्धता बताई थी विभाग ने इस विद्यालय के छात्रों के लिये सीट बेंच उपलब्ध करा दिये हैं ।

विद्यालय के परिसर प्रधानाद्ययपिका श्रीमती माधुरी सिंह के साथ अध्यापकगण , पत्रकार जितेन्द्र कुमार ,आँगन वाड़ी कार्यकत्री , रसोइयों व सफाईकर्मियों ने वृक्षारोपण किया । विद्यालय के समीप पूर्व माध्यमिक विद्यालय छबिलहा में भी सीट बेन्च की मांग विभाग से किया गया है।
On
ताजा खबरें
About The Author