‘दस्तक’ माह की शुरुआत, संचारी रोगों के प्रति लोगों को किया जागरुक

‘दस्तक’ माह की शुरुआत, संचारी रोगों के प्रति लोगों को किया जागरुक
4 41

संवाददाता- बस्ती (Basti news). जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ‘दस्तक‘ माह का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके गुप्ता द्वारा बेगम खैर इण्टर कालेज में किया गया. अभियान के तहत संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का संचालन एलके पाण्डेय ने किया.

जिले के बेगम खैर इण्टर कालेज में दस्तक अभियान का शुभारम्भ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने कहा कि संचारी रोगों के प्रति जागरूकता ही बचाव है. हम सभी को इसके प्रति गम्भीरता से ध्यान देते हुए आस-पास के वातावरण को साफ एंव स्वच्छ रखना चाहिए.

सीएमओ डॉ0 एके गुप्ता ने कहा कि यदि किसी को भी बुखार हो तो तत्काल जिला चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रोगी को ले जाएं. जिले में संचारी रोग के उपचार के लिए पूरी मेडिकल टीम सक्रियता से कार्य कर रही है.

Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक यह भी पढ़ें: Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक

तस्वीर – भारतीय बस्ती

जागरूकता रैली को पुस्कर मिश्र एवं बेगम खैर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या निलोफर उस्मानी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. शुभारम्भ के बाद विद्यालय की छात्राओं नें झण्डे व बैनर के साथ लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए नारे लगाते हुए बुखार में देरी, पड़ेगी भारी उद्घोष करते हुए कम्पनी बाग तक रैली निकाली.

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

इस जागरूकता रैली में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 आईए अंसारी, डिप्टी सीएमओं डॉ0 सीके वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एके त्रिपाठी, डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल, डॉ0 राकेश मणि त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी संक्रामक रोंग, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, डीआईओएस प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज शिव बहादुर सिंह, एसएमओं डॉ0 हर्षित राय, यूनी सेफ के आलोक, जगदीश सिंह, तकनीकी सहायक राम नयन, वरिष्ठ लैव सहायक रविन्द्र कुमार चौधरी के अलावा विद्यालय की शिक्षिकाए एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे.

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti