मनाया सद्भावना दिवस, रोपे पौध
Leading Hindi News Website
On
मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विश्वदेव त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता को स्वभाव के रूप में अंगीकार करना होगा। लोगों को बताना होगा कि गंदगी के कारण किस प्रकार से बीमारियां बढ रही है। आर.एस. सिंह ने स्वच्छता ऐप और सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। कहा कि युवा आगे आयें तो स्थितियां शीघ्र बेहतर हो जायेंगी।
कार्यक्रम में शुभम पन्त, अमन तिवारी, कवि चौधरी, अवधेश मिश्र, सूरज कुमार, वृजेन्द्र पाण्डेय, अमित मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, गोविन्द तिवारी, ममता शर्मा, मनीष शुक्ल, चन्द्रभान, मेराजुद्दीन, गगन के साथ ही युवा मण्डलों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।
On
ताजा खबरें
About The Author