सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ सफाईकर्मियों का धरना स्थगित

सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ सफाईकर्मियों का धरना स्थगित
Untitled1 1

बस्ती (Basti news) . बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी (MP Harish Dwivedi)  के खिलाफ अब सफाई कर्मी  धरनारत नहीं होंगे.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी (MP Harish Dwivedi) से  सफाई कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण पर वार्ता के बाद 11 सितम्बर को आयोजित धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है.

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अतुल पाण्डेय ने बताया कि सफाई कर्मियों से पे रोल भेजे जाने के नाम पर वसूली, सफाई कर्मियों के उत्पीड़न, बदसलूकी सहित सभी विन्दुओं पर वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की शिकायत निवारण व्यवस्था में बस्ती जिला बना पूरे प्रदेश में नंबर-1

सांसद ने भरोसा दिलाया है कि सफाईकर्मी अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें. उनका अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने पायेगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

Harish Dwivedi पर अतुल  ने लगाये थे आरोप

इससे पहले अतुल ने का दावा था कि कप्तानगंज के सफाई कर्मियों के आन्दोलन के बारे में सांसद हरीश ने वार्ता के लिये बुलाया और मोबाइल छीनकर बंद कमरे में भद्दी-भद्दी गालियां दी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा सिग्नेचर ब्रिज, जल्द शुरू होगा निर्माण

दावा है कि इस सम्बन्ध में संगठन की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई का आग्रह किया गया था.

बताया कि अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने सम्बंधित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को नियमानुसार जांच कराकर कृत कार्यवाही की आख्या मांगी गई है किन्तु अभी तक उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई.

कहा गया था कि यदि 11 सितम्बर से पूर्व सांसद दुर्व्यवहार के मामले में सार्वजनिक रूप से क्षमा नहीं मांगते तो संघ और कई साझा संगठनों के लोग धरना देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

आरोप के जवाब ने सांसद Harish Dwivedi ने कही थी यह बात

अतुल ने आरोप लगाया था कि   ‘भड़के सांसद ने उन पर बंद कमरे में अपना पूरा गुस्सा उतार दिया और अपशपब्द कहते  हुये कहा कि तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा.तुम्हें बर्खास्त कराकर ही दम लूंगा.तुम्हें घर से खिचवाकर जान से मरवा दूंगा.’

इस संबंध में अतुल ने  एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी थी कि ‘सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा दिये गये धमकी से कर्मचारी और उनका पूरा परिवार डरा सहमा है.सांसद के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय.’

इस सम्बन्ध में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा था कि ‘उन्होंने कोई गाली नहीं दिया, केवल जानकारी प्राप्त किया था.

यह भी पढ़ें: बस्ती ITI के मैदान की झाडि़यों में सड़ रहे हैं लाखों के ट्राईसाइकिल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti