‘सरकार के दावे से उलट Basti में अफसर मांग रहे रिश्वत’

‘सरकार के दावे से उलट Basti में अफसर मांग रहे रिश्वत’
12

Basti News . प्लास्टिक काम्पलेक्स Basti में खाली पड़े भूखण्डों के आवंटन के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मोर्चा खोल दिया है.

नाराज व्यापारियों ने मण्डलायुक्त Basti से मिलकर क्षेत्रीय प्रबन्धक उ.प्र.राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण गोरखपुर के.एन. श्रीवास्तव पर भूखण्ड आवंटन के नाम पर तीन लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.

आरोप लगाया कि रिश्वत ना देने पर भूखण्ड आवंटन से मना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

कमिश्नर Basti को दिया शिकायती पत्र

मण्डलायुक्त को दिए शिकायती पत्र में बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल-बस्ती के नगर अध्यक्ष नंद किशोर साहू ने कहा है कि Basti प्लास्टिक काम्पलेक्स स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आक्सीजन लिक्विड प्लांट लगाना चाहते हैं, इसके लिये खाली भूखण्डों को आवंटित कराने के लिये के. एन.श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक (यूपीएसआईडीसी) बेतियाहाता, गोरखपुर के कार्यालय जाकर सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि विभाग के कुछ नियम हैं, उसको फालो कीजिये आपका काम हो जायेगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेश

उन्होने कहा कि ‘जिस प्लान्ट पर निर्माण सम्बन्धी कार्य नहीं हुआ है. उसे आवंटित नहीं किया जा सकता है, किन्तु एक भूखण्ड प्लाट खाली हुआ है, जिसे हमने निरस्त कर दिया है, 15 दिन बाद मिलिये उसे आपको आवंटित कर दूंगा.’

यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज

‘अफसर ने मांगी रिश्वत’

आरोप लगाया गया कि ’20 दिन बाद जब मैं पुनः बेतियाहाता स्थित काम्पलेक्स गया तो श्री के0एन0 श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक (यूपीएसआईडीसी) ने मुझसे भूखण्ड आवंटन के पहले बतौर रिश्वत तीन लाख रूपये की मांग की.’

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम देने में हमने असमर्थता जताई, तो उन्होंने भूखण्ड आवंटन करने से इन्कार कर दिया और कहे कि आपका काम नहीं हो पायेगा.’

कहा कि ‘Basti औद्योगिक क्षेत्र में अधिकांश औद्योगिक इकाईयां बन्द पड़ी हैं, खाली पड़ी है. क्षेत्र के सड़के, नाली व विद्युत व्यवस्था जर्जर है. जिसके मरम्मत के नाम पर लाखों रूपया भुगतान कराया जा रहा है. आवंटियों को नोटिस देकर निरन्तर धन उगाही की जा रही है. ‘

इस दौरान सूर्य कुमार शुक्ला, सुनील गुप्ता, राजेश कुमार,  सहित अन्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: कब तक पूर्व की सरकारों पर दोष मढ़ते रहेंगे हमारे माननीय?

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti