विद्युत मूल्य वृद्धि, MV Act 2019 के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन

विद्युत मूल्य वृद्धि, MV Act 2019 के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन
8 1 1

बस्ती Basti. बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सोमवार को महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल के नेतृत्व में व्यापारी संगठनों ने विद्युत मूल्य वृद्धि (Electricity Rate) और एम.वी. एक्ट 2019 (Mv act 2019) के विरोध में मोटरसाईकिल मार्च और सभा के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया.

बरसात के बीच व्यापारी रोडवेज स्थित भगत सिंह तिराहे पर एकत्र हुये और मांग किया कि बिद्युत मूल्य वृद्धि और एम.वी.एक्ट के नये कानूनों को सरकार वापस ले.

सभा को सम्बोधित करते हुये सूर्य कुमार शुक्ल ने कहा कि बिद्युत मूल्य वृद्धि और एम.वी.एक्ट कानून पूरी तरह से जन विरोधी है. व्यापारी मंदी के चलते पहले से ही तबाह हो रहा है और उस पर बिद्युत मूल्य वृद्धि का बोझ डालकर सरकार ने संकट बढा दिये हैं.

अयोध्या कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन, जमीन विवाद से लेकर बिजली-पानी तक पहुंचे कई मामले यह भी पढ़ें: अयोध्या कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन, जमीन विवाद से लेकर बिजली-पानी तक पहुंचे कई मामले

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नेताओं ने कहा

आयोजक सुनीन गुप्ता ने कहा कि सरकार व्यापारियों की और अधिक परीक्षा न ले वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. सभा को मुख्य रूप से दिनेश दूबे, रमेश सिंह, अभयदेव शुक्ल, श्याम मोहन जायसवाल, शिवलाल जायसवाल आदि ने सम्बोधित करते हुये सरकार को घेरा और मांग किया कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार जन विरोधी फैसलों को तत्काल वापस ले.

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

सभा और जुलूस में उमड़े व्यापारी सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में नारे लगा रहे थे. मैकेनिक एसोसिएशन के श्यामनरायन यादव, विजय गुप्ता, विनोद सोनी, राकेश जायसवाल सहित अनेक व्यापारियों ने कहा कि विद्युत मूल्य वृद्धि का निर्णय जन विरोधी है.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

कहा कि प्रदेश में पहले से ही सर्वाधिक विद्युत दर लिया जा रहा है, 12 प्रतिशत की वृद्धि व्यापारियों, उद्योगों की कमर तोड़ देगी. नगर पालिका एवं महानगर पालिका क्षेत्रों में हेलमेट लगाकर चलने की अनिवार्यता समाप्त हो और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई न करे.

मोटर साईकिल जुलूस और सभा में मुख्य रूप से अजीत कुमार पाण्डेय, भागवत प्रसाद, हेमन्त कुमार, हरिमोहन , भल्लू, झिनकान, पवन कुमार गुप्ता, डा. अश्विनी गुप्ता, अदालत प्रसाद गुप्ता, लालजी सिंह, चन्द्रशेखर चौहान, सुनील कुमार, मनीष आनन्द, प्रमोद चौधरी, अब्दुल साजिद, सोनू गुप्ता, राजेश गुप्ता, मो. आरिफ, पवन लोहिया, वैजनाथ अग्रहरि, अमन जायसवाल, नीरज गुप्ता, टीटू, नीरज गुप्ता, संजय अग्रहरि, अवधेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, लाला साहू, राम किशोर साहू, नन्दकिशोर के साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: OPINION : अपने ही जाल में फंसता पाकिस्तान

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti