बिना गुरू ज्ञान के सफलता असंभव – जगमग

बिना गुरू ज्ञान के सफलता असंभव – जगमग
6 21

Basti news in hindi बस्ती. बस्ती सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ताड़ी पचीसा के परिसर में विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी और सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन कर वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ को अंग वस्त्र, आध्यात्मिक पुस्तकेें, लेखनी और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया.

शिक्षक का दायित्व विषयक गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि संसार में मां के बाद शिक्षक ही हमें सदमार्ग दिखाते हैं. यही कारण है कि भारतीय मनीषा में गुरू का स्थान ईश्वर से ऊंचा है. गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय’ के द्वारा महात्मा कबीर ने गुरू की महिमा का गान किया.

बिना गुरु ज्ञान असंभव

जगमग ने कहा कि शिक्षकों ने समय काल के अनुरूप सृजन के ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किये हैं जिससे दुनियां का इतिहास भरा पड़ा है. बिना गुरू ज्ञान के सफलता असंभव है. शिक्षकों को चाहिये कि वे अपना आचरण ऐसा रखें कि छात्र और समाज स्वयं उनसे प्रेरणा ले.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

अध्यक्षता करते हुये खण्ड शिक्षाधिकारी इन्द्रजीत ओझा ने कहा कि आज के बदले सन्दर्भो में गुरू शिष्य का सम्बन्ध उपभोक्तावादी होता जा रहा है, इस मिथक को तोड़ने के लिये स्वयं गुरूजनों को ही प्रयास करना होगा.

Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक यह भी पढ़ें: Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक

गोष्ठी को उदयशंकर शुक्ल, धर्मेन्द्र पाण्डेय, शैल शुक्ल, सन्तोष भट्ट, हनुमान प्रसाद मिश्र, धु्रव कुमार मिश्र, उर्मिला पाण्डेय, हरिशंकर शर्मा आदि ने सम्बोधित करते हुये शिक्षा, शिक्षक के दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.

UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार यह भी पढ़ें: UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार

कविता से किया मंत्रमुग्ध

डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कविताओं के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.

आयोजक उदयराज पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय की कवितायें सराही गईं. सम्मान के क्रम में मनोकामिनी देवी और जय-जय राम को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में कृष्णावती पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार, पूजा शुक्ल, पुष्पांजलि, प्रतिभा तिवारी, देवेन्द्र मणि, शशि कला उपाध्याय, दिनेश पाण्डेय, ऊषा दूबे, परमात्मा शर्मा, देवी प्रसाद शर्मा, नगेन्द्र कुमार, संजय पाण्डेय, असिता कन्नौजिया, उर्मिला पाण्डेय, स्नेहा शुक्ल, अभिषेक ओझा के साथ ही अनेक शिक्षक, छात्र, अभिभावक, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. Basti news in hindi

यह भी पढ़ें : शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti